भोपाल। शहर में बाढ़ के समय नदी-नालों के आसपास बेरिकेटिंग कर आवागमन रोके जाने के संबंध में भोपाल कलेक्टर ने सभी उपखंडों के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे नदी नाले जहां आम लोगों का आना जाना लगा रहता है. वर्षा के कारण अचानक बाढ़ आने से जनहानि होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे रास्तों का चयन कर उन रास्तों में नाका स्थापित करें वह बाढ़ आने की स्थिति में आने जाने वाले राहगीरों को रोके.
- कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मौसम विभाग से समय-समय पर जानकारी लेकर जिस दिन अधिक वर्षा या नदी नालों में अधिक बाढ़ आने की आशंका हो आस-पास के गावों में लाउड स्पीकर के माध्यम से आम लोगों को जानकारी उपलब्ध कराए. नदी-नाला पार करने वाले व्यक्तियों वहां जाने से रोके. उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियो. को निर्देश दिए कि कोविड 19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए लंबित प्रकरणों का निराकरण कराए और नामातरण के साथ-साथ आर्थिक सहायता राशि से संबंधित लंबित प्रकरणों का तुरंत प्रस्ताव भेजे. उन्होंने राजस्व अधिकारियों सहित खाद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराने के साथ ही पात्र व्यक्तियों को टोकन आवंटित कराए और पात्र व्यक्ति खाद्यान के लिए अपने क्रम और निर्धारित समय के अनुसार राशन लेने दुकानों पर आए.
वैक्सीनेशन केंद्र पर आफत की बारिश! पानी-पानी हुआ जर्जर स्कूल
- गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई
कलेक्टर ने कहा कि कोविड गाइडलाइन का आरआरटी टीम अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण रूप से पालन कराए. बिना मास्क के पाए जाने वाले व्यक्ति के साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध चलानी कार्रवाई करें. उन्होंने चालानी कार्रवाई की जानकारी राजस्व, आरआरटी और नगर निगम टीम के साथ ही पुलिस विभाग की टीम दिया जाए.