भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहा. वहीं प्रदेश के कुछ जिले सिवनी, बैतूल, खंडवा में शीतल दिन रहा, साथ ही बैतूल में शीतलहर चली. वहीं तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.
मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ जी. डी. मिश्रा ने बताया कि उत्तर पूर्व दिशा की ओर से ठंडी हवाएं प्रदेश में आ रही हैं. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के मौसम में कहीं कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. अनुमान है कि 5 फरवरी के बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं आज सबसे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रायसेन और उमरिया में दर्ज किया गया. शहडोल संभाग में तापमान सामान्य से काफी कम, रीवा, सागर, होशंगाबाद, भोपाल और इंदौर में सामान्य से कम और बाकी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य रहा. वहीं राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा रही.