ETV Bharat / state

शीतलहर और घने कोहरे का ट्रेनों पर पड़ रहा असर, ये ट्रेनें हुई रद्द - ट्रेनें हुई रद्द

पूरे मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इससे निजात मिलने की संभावना भी नहीं है. पिछले कुछ दिनों से पूरा मध्यप्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. लगातार चल रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ रही है.

cold-wave-and-dense-fog-affect-trains
कोहरे के कारण ट्रेनों पर पड़ा असर
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:44 AM IST

भोपाल | पूरे मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इससे निजात मिलने की संभावना भी नहीं है. पिछले कुछ दिनों से पूरा मध्यप्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. लगातार चल रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ रही है. तो वहीं तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है मौसम का यह ठंडा मिजाज लोगों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है. क्योंकि लगातार घने कोहरे के कारण राजधानी आने वाली ट्रेनों पर सीधा असर पड़ रहा है.

कोहरे के कारण ट्रेनों पर पड़ा असर

कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें कई घंटे लेट राजधानी के स्टेशनों पर पहुंच रही है. तो वहीं यात्रियों को भी परेशानी उठाना पड़ रही है. शहर का तापमान भी लगातार कम हो रहा है. रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा रहा है.

कोहरे के चलते ये ट्रेनें हुईं लेट
12622- तमिल नाडु एक्सप्रेस 9 घंटे देर से आई है
12722 -दक्षिण एक्सप्रेस 7 घंटे 40 मिनट घंटे देर से आई है
12191 -श्रीधाम एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट लेट आई है
12724 -तेलंगाना एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट,
12716 -अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 14 घंटे 55 मिनट
12628 -कर्नाटका एक्सप्रेस 9 घंटे 17 मिनट
12920 -मालवा एक्सप्रेस 5 घंटे 50 मिनट
12156 -भोपाल एक्सप्रेस 8 घंटे 53 मिनट
11058 -अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटा 40 मिनट
12541 -गोरखपुर एलटीटी 4 घंटे 20 मिनट
12533 -पुष्पक एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट
11016 -कुशीनगर एक्सप्रेस 6 घंटा 10 मिनट
18238 -छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटा 10 मिनट

ये ट्रेनें हुईं रद्द
भोपाल से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली अप डाउन की भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 31 दिसंबर से अलग-अलग तारीखों में 3 दिन तक रद्द रहेगी. हबीबगंज से पुरी स्टेशन के बीच 7 जनवरी से अलग-अलग तारीखों में चार ट्रिप विशेष ट्रेन के द्वारा चलाए जाएंगे. हबीबगंज- पुरी विशेष ट्रेन (01661 ) प्रत्येक मंगलवार 7 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी. ये ट्रेन हबीबगंज से सुबह 7:20 बजे चलकर शाम 4:25 बजे शहडोल बुधवार सुबह 10:00 बजे पुरी पहुंचेगी. वहीं पुरी- हबीबगंज विशेष ट्रेन( 01662 ) प्रत्येक बुधवार 8 जनवरी से 29 जनवरी तक दोपहर 3:00 बजे पुरी से चलकर गुरुवार सुबह 8:00 बजे कटनी, सुबह 12:55 बजे इटारसी और दोपहर 3:25 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

भोपाल | पूरे मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इससे निजात मिलने की संभावना भी नहीं है. पिछले कुछ दिनों से पूरा मध्यप्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. लगातार चल रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ रही है. तो वहीं तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है मौसम का यह ठंडा मिजाज लोगों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है. क्योंकि लगातार घने कोहरे के कारण राजधानी आने वाली ट्रेनों पर सीधा असर पड़ रहा है.

कोहरे के कारण ट्रेनों पर पड़ा असर

कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें कई घंटे लेट राजधानी के स्टेशनों पर पहुंच रही है. तो वहीं यात्रियों को भी परेशानी उठाना पड़ रही है. शहर का तापमान भी लगातार कम हो रहा है. रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा रहा है.

कोहरे के चलते ये ट्रेनें हुईं लेट
12622- तमिल नाडु एक्सप्रेस 9 घंटे देर से आई है
12722 -दक्षिण एक्सप्रेस 7 घंटे 40 मिनट घंटे देर से आई है
12191 -श्रीधाम एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट लेट आई है
12724 -तेलंगाना एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट,
12716 -अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 14 घंटे 55 मिनट
12628 -कर्नाटका एक्सप्रेस 9 घंटे 17 मिनट
12920 -मालवा एक्सप्रेस 5 घंटे 50 मिनट
12156 -भोपाल एक्सप्रेस 8 घंटे 53 मिनट
11058 -अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटा 40 मिनट
12541 -गोरखपुर एलटीटी 4 घंटे 20 मिनट
12533 -पुष्पक एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट
11016 -कुशीनगर एक्सप्रेस 6 घंटा 10 मिनट
18238 -छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटा 10 मिनट

ये ट्रेनें हुईं रद्द
भोपाल से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली अप डाउन की भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 31 दिसंबर से अलग-अलग तारीखों में 3 दिन तक रद्द रहेगी. हबीबगंज से पुरी स्टेशन के बीच 7 जनवरी से अलग-अलग तारीखों में चार ट्रिप विशेष ट्रेन के द्वारा चलाए जाएंगे. हबीबगंज- पुरी विशेष ट्रेन (01661 ) प्रत्येक मंगलवार 7 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी. ये ट्रेन हबीबगंज से सुबह 7:20 बजे चलकर शाम 4:25 बजे शहडोल बुधवार सुबह 10:00 बजे पुरी पहुंचेगी. वहीं पुरी- हबीबगंज विशेष ट्रेन( 01662 ) प्रत्येक बुधवार 8 जनवरी से 29 जनवरी तक दोपहर 3:00 बजे पुरी से चलकर गुरुवार सुबह 8:00 बजे कटनी, सुबह 12:55 बजे इटारसी और दोपहर 3:25 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

Intro: ready to upload


शीत लहर और घने कोहरे का ट्रेनों पर पड़ रहा असर , देर से पहुंच रही है राजधानी


भोपाल | शीतलहर और कोहरे का असर समूचे प्रदेश में दिखाई देने लगा है लगातार चल रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ रही है तो वहीं तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है मौसम का यह ठंडा मिजाज आप लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर रहा है क्योंकि लगातार घने कोहरे के कारण राजधानी आने वाली ट्रेनों पर सीधा असर दिखाई देने लगा है क्योंकि घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें कई घंटे लेट राजधानी के स्टेशनों पर पहुंच रही है तो वहीं यात्रियों को भी परेशानी उठाना पड़ रही है . शहर का तापमान भी लगातार कम हो रहा है रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2 डिग्री कम है वहीं अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा रहा है .


Body:हजरत निजामुद्दीन से हबीबगंज के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस में सोमवार को ग्वालियर से झांसी के बीच 103 किलोमीटर की दूरी 4:30 घंटे में तय की है आमतौर पर इतने समय में यह दूरी बैलगाड़ी से भी तय की जा सकती है कुल मिलाकर कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार 70 किलोमीटर से घटकर 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे पर आकर थम गई है रविवार शाम को निजामुद्दीन स्टेशन से चली भोपाल एक्सप्रेस कोहरे के कारण 09 .24 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची है इसके कारण सोमवार शाम को हबीबगंज से चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस को 2 घंटे की देरी से रवाना किया गया


Conclusion:यह ट्रेनें भी देर से आई है जो इस प्रकार हैं


12622- तमिल नाडु एक्सप्रेस 9 घंटे देर से आई है
12722 -दक्षिण एक्सप्रेस 7 घंटे 40 मिनट घंटे देर से आई है 12191 -श्रीधाम एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट लेट आई है
12724 -तेलंगाना एक्सप्रेस एक घंटा 36 मिनट,
12716 -अमृतसर नांदेड़ एक्सप्रेस 14 घंटे 55 मिनट
12628 -कर्नाटका एक्सप्रेस 9 घंटे 17 मिनट ,
12920 -मालवा एक्सप्रेस 5 घंटे 50 मिनट,
12156 -भोपाल एक्सप्रेस 8 घंटे 53 मिनट ,
11058 -अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटा 40 मिनट
12541 -गोरखपुर एलटीटी 4 घंटे 20 मिनट ,
12533 -पुष्पक एक्सप्रेस 5 घंटा 45 मिनट,
11016 -कुशीनगर एक्सप्रेस 6 घंटा 10 मिनट ,
18238 -छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटा 10 मिनट ,
12616- जीटी एक्सप्रेस 3 घंटे तो वही
12138- पंजाब मेल एक्सप्रेस दो घंटा 55 मिनट देरी से भोपाल पहुंची है .


भोपाल से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली अप डाउन की भोपाल प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस 31 दिसंबर से अलग-अलग तारीखों में 3 दिन तक रद्द रहेगी . हबीबगंज से पुरी स्टेशन के बीच 7 जनवरी से अलग-अलग तारीखों में चार ट्रिप विशेष ट्रेन के द्वारा चलाए जाएंगे हबीबगंज- पुरी विशेष ट्रेन (01661 ) प्रत्येक मंगलवार 7 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी यह ट्रेन हबीबगंज से सुबह 7:20 बजे चलकर शाम 4:25 बजे शहडोल बुधवार सुबह 10:00 बजे पुरी पहुंचेगी . वही पुरी- हबीबगंज विशेष ट्रेन
( 01662 ) प्रत्येक बुधवार 8 जनवरी से 29 जनवरी तक दोपहर 3:00 बजे पुरी से चलकर गुरुवार सुबह 8:00 बजे कटनी, सुबह 12:55 बजे इटारसी और दोपहर 3:25 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी .


कोहरे के कारण लेट हो रही ट्रेनों की वजह से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दिल्ली से लौटे एक यात्री का कहना है कि दिल्ली में इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही है कि चारों तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है जिसकी वजह से ट्रेनें काफी देर से चल रही है यही वजह है कि उन्हें भोपाल पहुंचने में काफी देर हो गई है उन्होंने बताया कि लगातार ठंड का असर पूरे देश में ही दिखाई दे रहा है जहां एक तरफ दिल्ली में ठंड का असर दिखाई दे रहा है तो वहीं भोपाल में भी ठंड काफी ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर खासा असर दिखाई देने लगा है जिसकी वजह से वह भी भोपाल पहुंचने में बहुत लेट हो गए हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.