भोपाल। गुजरात के सूरत में आर्ट कोचिंग क्लास में लगी आग में 23 छात्रों की मौत के बाद भी राजधानी के कोचिंग संचालक कोई सबक नहीं ले रहे हैं. भोपाल में संचालित तमाम बड़े कोचिंग संस्थानों में आग बुझाने के कोई इंतज़ाम नहीं हैं. बिजली के तार खुले हुए हैं. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. वहीं आज राजधानी में संचालित कौटिल्य अकादमी में जिला प्रशासन अचानक निरीक्षण करने पहुंचा.
बता दें कि भोपाल के एमपी नगर में सबसे ज्यादा कोचिंग संस्थान हैं, इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने चार टीमों का गठन किया है, जो शहर के सभी शैक्षणिक संस्थानों की लगातार जांच कर कोचिंग में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के लिए निर्देश दे रहे हैं.
साथ ही कोचिंग संस्थानों को चेतावनी भी दी जा रही है कि शैक्षणिक संस्थान में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसी कड़ी में राजधानी के कोचिंग संस्थानों का लगातार निरीक्षण जारी है. आज राजधानी के कौटिल्य अकादमी में जिला प्रशासन अचानक निरीक्षण करने पहुंचा, जहां कई कमियां पाई गईं.