ETV Bharat / state

अफसरों को शिवराज की चेतावनी, 'लापरवाही बरती तो टांग दूंगा' - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया

भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम शिवराज ने अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी है. सीएम ने अधिकारियों को टांगने की बात कही.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 7:01 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जहां बीते दिनों सीएम ने होशंगाबाद के बाबई में माफियाओं को चेतावनी देते हुए जमीन में गाड़ने की बात कही थी, वहीं आज राजधानी स्थित ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने अधिकारियों को टांगने की बात कही. इस दौरान सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजदू रहीं.

एक्शन में सीएम

लापरवाही बरती तो टांग दूंगा

प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी प्रदेश सरकार ने कर दी है. ग्लोबल स्किल पार्क के निरीक्षण के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा काम समय पूरा होना चाहिए. गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना. जैसा प्रेजेंटेशन दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए.सीएम ने कहा कि गलती हुई तो टांग दूंगा. पैसे की कोई कमी नहीं आएगी. बस काम समय पर होना चाहिए यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है.

सिंगापुर के तर्ज पर बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछले टर्म में जब वो मुख्यमंत्री थे, तब यशोधरा राजे सिंधिया के साथ सिंगापुर गया था. मैंने वहां का ग्लोबल स्किल पार्क देखा था वैसा ही केंद्र यहां बनने जा रहा है. भोपाल में 320 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है. सिंगापुर के साथ मिलकर भोपाल में सिंगापुर जैसा पार्क बना रहे हैं. 10 संभागीय मुख्यालय में इसका सेंटर बनाएंगे.

Warns CM
चेतावनी देते सीएम

भोपाल में 30 एकड़ क्षेत्र मे ग्लोबल पार्क बन रहे है. शुरुआत में 6000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे साथ ही अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने हिदायत दी. जिसमें 2 साल में काम पूरा होना चाहिए और गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आना चाहिए जैसा प्रेजेंटेशन में दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए.

Warns CM
निरीक्षण करते सीएम

ग्लोबल स्किल पार्क की पहली बेच को नहीं मिली नौकरी

सीएम शिवराज सिंह चौहान जब निरीक्षण कर ग्लोबल स्किल पार्क से जा रहे थे.उस दरमियान ग्लोबल स्किल पार्क के बच्चों ने सीएम को घेर लिया बच्चों की मांग थी कि 2019 में 74 बच्चों ने एडमिशन लिया था, लेकिन कोर्स पूरा होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली. जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया.दरअसल ग्लोबल स्किल पार्क के पास में ही आईटीआई पार्क में स्किल डेवलपमेंट की क्लासेस लगाई जाती है. जहां पर इन बच्चों को एडमिशन देकर कोर्स करवाया गया था.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जहां बीते दिनों सीएम ने होशंगाबाद के बाबई में माफियाओं को चेतावनी देते हुए जमीन में गाड़ने की बात कही थी, वहीं आज राजधानी स्थित ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने अधिकारियों को टांगने की बात कही. इस दौरान सीएम के साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजदू रहीं.

एक्शन में सीएम

लापरवाही बरती तो टांग दूंगा

प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी प्रदेश सरकार ने कर दी है. ग्लोबल स्किल पार्क के निरीक्षण के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा काम समय पूरा होना चाहिए. गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना. जैसा प्रेजेंटेशन दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए.सीएम ने कहा कि गलती हुई तो टांग दूंगा. पैसे की कोई कमी नहीं आएगी. बस काम समय पर होना चाहिए यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है.

सिंगापुर के तर्ज पर बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछले टर्म में जब वो मुख्यमंत्री थे, तब यशोधरा राजे सिंधिया के साथ सिंगापुर गया था. मैंने वहां का ग्लोबल स्किल पार्क देखा था वैसा ही केंद्र यहां बनने जा रहा है. भोपाल में 320 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है. सिंगापुर के साथ मिलकर भोपाल में सिंगापुर जैसा पार्क बना रहे हैं. 10 संभागीय मुख्यालय में इसका सेंटर बनाएंगे.

Warns CM
चेतावनी देते सीएम

भोपाल में 30 एकड़ क्षेत्र मे ग्लोबल पार्क बन रहे है. शुरुआत में 6000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे साथ ही अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने हिदायत दी. जिसमें 2 साल में काम पूरा होना चाहिए और गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आना चाहिए जैसा प्रेजेंटेशन में दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए.

Warns CM
निरीक्षण करते सीएम

ग्लोबल स्किल पार्क की पहली बेच को नहीं मिली नौकरी

सीएम शिवराज सिंह चौहान जब निरीक्षण कर ग्लोबल स्किल पार्क से जा रहे थे.उस दरमियान ग्लोबल स्किल पार्क के बच्चों ने सीएम को घेर लिया बच्चों की मांग थी कि 2019 में 74 बच्चों ने एडमिशन लिया था, लेकिन कोर्स पूरा होने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली. जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया.दरअसल ग्लोबल स्किल पार्क के पास में ही आईटीआई पार्क में स्किल डेवलपमेंट की क्लासेस लगाई जाती है. जहां पर इन बच्चों को एडमिशन देकर कोर्स करवाया गया था.

Last Updated : Jan 9, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.