ETV Bharat / state

मिलावटखोरी पर लगे लगाम, जनता के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश में की जा रही कार्रवाई को लेकर समीक्षा बैठक ली है, जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

cm shivraj
सीएम शिवराज ने ली बैठक
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:49 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में हर प्रकार की मिलावटी सामग्री के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके. प्रदेश में मिलावटखोरी को लेकर "संज्ञेय अपराध" बनाया जाएगा, और मौजूदा कानून में आवश्यक संशोधन किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश में की जा रही कार्रवाई को लेकर समीक्षा बैठक ली.इस बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं.

cm shivraj
सीएम शिवराज ने ली बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में दूध एवं दूध से बनी सामग्रियों, मिठाइयों, अन्य खाद्य सामग्रियों के निरंतर नमूने लिए जाए और उन नमूनों की जांच करके कार्रवाई की जाए. सीएम ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि पिछले तीन महीने में प्रदेश में विभिन्न खाद्य सामग्रियों के 4048 नमूने लिए गए. 293 लोगों को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया.
cm shivraj
सीएम शिवराज ने ली बैठक

वहीं दूध एवं दूध से बने उत्पादों के 2020 नमूने लिए गए. निरीक्षण के दौरान 27 लाख 94 हजार रूपये के नकली पदार्थ जब्त किए गए, जिनमें नकली घी, कुकीज, मिर्च-मसाले, बीवरेज, वनस्पति घी, खाद्य तेल, समेत नकली घी बनाने में प्रयोग होने वाला केमिकल भी जब्त किया गया है.

ऑन लाइन पोर्टल पर की जा सकती है शिकायत
भारत सरकार द्वारा खाद्य पदाथों में की जाने वाली मिलावट से संबंधित शिकायत करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल संचालित किया जा रहा है. इस पोर्टल पर प्रदेश से इस साल अभी तक 220 शिकायतें दर्ज की गई थी, जिनमें से 206 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में हर प्रकार की मिलावटी सामग्री के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके. प्रदेश में मिलावटखोरी को लेकर "संज्ञेय अपराध" बनाया जाएगा, और मौजूदा कानून में आवश्यक संशोधन किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश में की जा रही कार्रवाई को लेकर समीक्षा बैठक ली.इस बैठक में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए हैं.

cm shivraj
सीएम शिवराज ने ली बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में दूध एवं दूध से बनी सामग्रियों, मिठाइयों, अन्य खाद्य सामग्रियों के निरंतर नमूने लिए जाए और उन नमूनों की जांच करके कार्रवाई की जाए. सीएम ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि पिछले तीन महीने में प्रदेश में विभिन्न खाद्य सामग्रियों के 4048 नमूने लिए गए. 293 लोगों को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया.
cm shivraj
सीएम शिवराज ने ली बैठक

वहीं दूध एवं दूध से बने उत्पादों के 2020 नमूने लिए गए. निरीक्षण के दौरान 27 लाख 94 हजार रूपये के नकली पदार्थ जब्त किए गए, जिनमें नकली घी, कुकीज, मिर्च-मसाले, बीवरेज, वनस्पति घी, खाद्य तेल, समेत नकली घी बनाने में प्रयोग होने वाला केमिकल भी जब्त किया गया है.

ऑन लाइन पोर्टल पर की जा सकती है शिकायत
भारत सरकार द्वारा खाद्य पदाथों में की जाने वाली मिलावट से संबंधित शिकायत करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल संचालित किया जा रहा है. इस पोर्टल पर प्रदेश से इस साल अभी तक 220 शिकायतें दर्ज की गई थी, जिनमें से 206 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.