भोपाल। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को दी गई राहत का फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों से सोशल मीडिया के जरिए रूबरू हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग श्रेणी के 95 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 623 करोड़ रुपए की आर्थिक राहत दी गई है. ये राशि सरकार बिजली कंपनियों को देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉल सेंटर के माध्यम से रोजाना 15 हजार लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल महीने में जिन उपभोक्ताओं के 100 रूपए का बिजली बिल आया है. उनसे 50 रूपए बिल लिया गया है. इसी तरह 100 रूपए से 400 रूपए तक के बिल वालों से सिर्फ 100 रूपए लिया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं का 400 रुपए से ज्यादा बिल आया है, उनसे सिर्फ आधा बिल वसूल किया जाएगा. इससे लोगों को 183 करोड़ रुपए का फायदा होगा. ये राशि सरकार बिजली कंपनियों को देगी. इस तरह सभी श्रेणी के 95 लाख परिवारों को 623 करोड़ रुपए का लाभ दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से सीधे जनता से रूबरू नहीं हो सकता, इसलिए तकनीक के माध्यम उपभोक्ताओं से जुड़ा हूं क्योंकि कई बार आदेश हो जाते हैं, लेकिन इसका फायदा जमीन पर मिल रहा है या नहीं, इसका सीधे आप लोगों से फीडबैक ले रहा हूं. जल्द ही लगातार दौरे शुरू किए जाएंगे.