भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 से 14 सितम्बर तक प्रदेश के उन क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे, जहां विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. मुख्यमंत्री इस दौरान तकरीबन 1600 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 1000 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 सितम्बर को स्टेट हैंगर भोपाल से आगर जिला के लिए रवाना होंगे, वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. आगर मालवा से वो देवास जिले के हाटपिपल्या जाएंगे. यहां पर वो करीब विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
10 को दिमनी, अम्बाह और मेहगांव दौरे पर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 सितम्बर को दिमनी, अम्बाह और मेहगांव विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. मुरैना विधानसभा के अंतर्गत दिमनी में करीब 71 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 22 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. दिमनी से अम्बाह के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रम में करीब 62 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 21 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है. यहां से मेहगांव जिला भिण्ड जाएंगे. मेंहगांव के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 204 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 7 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है.
11 को डबरा, भांडेर और पोहरी के दौरे पर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 सितम्बर को विधानसभा डबरा, भांडेर और पोहरी के दौरे पर रहेंगे. शिवपुरी जिले के पोहरी के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 279 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है. यहां से सीएम दतिया जिले के भांडेर जाएंगे. भांडेर के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 43 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 17 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है. भांडेर से सीएम ग्वालियर जिले के डबरा के लिए रवाना होंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रम में करीब 73 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 77 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है.
12 को जौरा, सुमावली और मुरैना के दौरे पर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 सितम्बर को जौरा, सुमावली और मुरैना के दौरे पर रहेंगे. यहां वे पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए 1 लाख 50 हजार आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होंगे. वे मुरैना के स्थानीय कार्यक्रम में 73 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 194 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. यहां से सुमावली के लिए प्रस्थान करेंगे. सुमावली के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 76 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 7 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है. यहां से जौरा जिला मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रम में करीब 34 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 8 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है.
13 को करैरा, गोहद और ग्वालियर के दौरे पर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 सितम्बर को करैरा, गोहद और ग्वालियर पूर्व के दौरे पर रहेंगे. यहां जिला शिवपुरी की विधानसभा करैरा के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 61 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 135 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है. करैरा से गोहद जिला भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रम में करीब 317 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 18 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जाना है. इसके बाद जिला ग्वालियर विधानसभा ग्वालियर में करीब 85 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 21 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. यहां से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां ग्वालियर विधानसभा ग्वालियर (पूर्व) के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 106 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 383 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
14 को मांधाता/नेपानगर का दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 सितम्बर को मांधाता/ नेपानगर के दौरे पर रहेंगे. सुबह स्टेट हैंगर भोपाल से मांधाता जिला खंडवा के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां जिला खंडवा विधानसभा मांधाता के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 7 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद जिला बुरहानपुर विधानसभा नेपानगर में करीब 52 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 7 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. मंधाता से नेपानगर जिला बुरहानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और यहां के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.