भोपाल। प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी. वहीं कमलनाथ के इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब सवाल किया तो मुस्कराते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मन बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है गालिब.
विधानसभा सत्र के लिए हुई सर्वदलीय बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब विधानसभा अध्यक्ष को लेकर सवाल पूछा गया तो पूरे आत्मविश्वास के साथ कमलनाथ ने कहा कि 35 दिन की बात है फिर अध्यक्ष हमारा होगा.
जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से सरकार बचाने और सरकार बनाने के मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है. कमलनाथ के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा, की मन बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है.
प्रदेश में अब 28 सीटों पर उपचुनाव होना है और बजेपी इस बार इस चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में है, क्योंकि सरकार और संगठन ने कई बार अपने मंत्रियों को किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने का टारगेट दिया है और कांग्रेस इस बार गद्दार के नारे के साथ चुनाव जीतना चाहती है.