ETV Bharat / state

जब CM शिवराज सिंह गाने लगे...महंगाई डायन खाए जात है, जाने वायरल वीडियो का सच

MP की पॉलिटिक्स में अब महंगाई डायन खाय जात है का तड़का लगा है. कांग्रेस के नेता सीएम और उनकी टीम के एक पुराने वीडियो को टडिट करके नए सिरे से वायरल कर रहे हैं. इसमें पूछा गया है कि सीएम ये क्या कर रहे हैं?

cm shivraj in panna
पन्ना में सीएम शिवराज
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 2:42 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 3:24 PM IST

भोपाल। एमपी के उपचुनाव में अब महंगाई के साथ पुराने वीडियों को मोर्फ करके वायरल किया जा रहा है. वीडियो में सीएम शिवराज और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा महंगाई डायन खाय जात है को गाते और झूमते नजर आ रहे हैं. इसे कांग्रेस के कद्दावर नेता अपने सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर करके सरकार पर निशाना साध रहे हैं. मगर क्या वाकई शिवराज और उनके साथ के नेताओं ने महंगाई को लेकर ऐसा कोई गाना गाया है? हम आपको इसका सच बता रहे हैं.

आखिर क्यों किया कांग्रेस ने वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में CM शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का झाल, मंजीरा और ढोलक बजाते वीडियो वायरल हुआ है. लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म पीपली लाइव के गाने पर सीएम और उनकी मंडली खूब झूम रही है. सखी सैयां तोह खूब ही कमात है....महंगाई डायन खाए जात है. कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर रहे है. दिग्विजय सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी इसे ट्वीटर पर डाल चुके हैं और इसे खूब शेयर किया जा रहा है. मगर इस वीडियो को लेकर अब बीजेपी भी मोर्चे पर आ गई है और इसे फर्जी बताते हुए मोर्फ का कमाल बताया है.

वोट के लिए नाचने लगे नेताजी ! देखिए मंत्री तुलसी सिलावट का 'चुनावी डांस'

असल में ये वीडियो पन्ना का है. 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के महोत्सव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आए थे. इस दौरान सभी ने जुगुल किशोर मंदिर में भजन गाया. भजन में 'जय जय राधा रमण हरी बोल.... पर सीएम और और उनकी मंडली गायन वादन में जुटे थे. वीडी शर्मा झांल-मंजीरा बजाने में जुटे थे और इसे शेयर भी उन्ही की टीम ने किया था. मगर अब इसके बोल पीपली लाइव के गीत ...सखी सैयां तोह खूब ही कमात है....महंगाई डायन खाए जात है... से बदल दिया गया. इसे लेकर उपचुनाव में अब कॉन्ट्रोवर्सी शुरु है.

वायरल वीडियो का सच

सीएम ने बुधवार को इसे खुद ही अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया था. 'पन्‍ना आकर इस तीर्थ स्थल के दर्शन और श्री प्राणनाथजी के आध्यात्मिक जीवन और उनके कार्यों को जानने का अवसर मिला है. यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. संपूर्ण दुनिया एक परिवार है, प्राणनाथ जी की हम सभी पर कृपा है. कहा भी गया है सियाराम मय सब जग जानी.

भोपाल। एमपी के उपचुनाव में अब महंगाई के साथ पुराने वीडियों को मोर्फ करके वायरल किया जा रहा है. वीडियो में सीएम शिवराज और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा महंगाई डायन खाय जात है को गाते और झूमते नजर आ रहे हैं. इसे कांग्रेस के कद्दावर नेता अपने सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर करके सरकार पर निशाना साध रहे हैं. मगर क्या वाकई शिवराज और उनके साथ के नेताओं ने महंगाई को लेकर ऐसा कोई गाना गाया है? हम आपको इसका सच बता रहे हैं.

आखिर क्यों किया कांग्रेस ने वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में CM शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का झाल, मंजीरा और ढोलक बजाते वीडियो वायरल हुआ है. लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म पीपली लाइव के गाने पर सीएम और उनकी मंडली खूब झूम रही है. सखी सैयां तोह खूब ही कमात है....महंगाई डायन खाए जात है. कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर रहे है. दिग्विजय सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी इसे ट्वीटर पर डाल चुके हैं और इसे खूब शेयर किया जा रहा है. मगर इस वीडियो को लेकर अब बीजेपी भी मोर्चे पर आ गई है और इसे फर्जी बताते हुए मोर्फ का कमाल बताया है.

वोट के लिए नाचने लगे नेताजी ! देखिए मंत्री तुलसी सिलावट का 'चुनावी डांस'

असल में ये वीडियो पन्ना का है. 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के महोत्सव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आए थे. इस दौरान सभी ने जुगुल किशोर मंदिर में भजन गाया. भजन में 'जय जय राधा रमण हरी बोल.... पर सीएम और और उनकी मंडली गायन वादन में जुटे थे. वीडी शर्मा झांल-मंजीरा बजाने में जुटे थे और इसे शेयर भी उन्ही की टीम ने किया था. मगर अब इसके बोल पीपली लाइव के गीत ...सखी सैयां तोह खूब ही कमात है....महंगाई डायन खाए जात है... से बदल दिया गया. इसे लेकर उपचुनाव में अब कॉन्ट्रोवर्सी शुरु है.

वायरल वीडियो का सच

सीएम ने बुधवार को इसे खुद ही अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया था. 'पन्‍ना आकर इस तीर्थ स्थल के दर्शन और श्री प्राणनाथजी के आध्यात्मिक जीवन और उनके कार्यों को जानने का अवसर मिला है. यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. संपूर्ण दुनिया एक परिवार है, प्राणनाथ जी की हम सभी पर कृपा है. कहा भी गया है सियाराम मय सब जग जानी.

Last Updated : Oct 22, 2021, 3:24 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.