भोपाल/ तिरुपति। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हाई सेफ्टी तकनीक से लैस नए एयरकिंग बी-250 विमान से तिरुपति पहुंचे, और बालाजी के दर्शन किए, जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने भगवान वेंकटेश की पूजा अर्चना की.
-
ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः. श्रीमन नारायण नमो नमः
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तिरुमल तिरुपति नमो नमः. जय बालाजी नमो नमः।
आज तिरुपति बाला जी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश के समस्त भाई-बहनों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
प्रभु की कृपा से सभी स्वस्थ, समृद्ध और सानंद रहें; यही प्रार्थना! pic.twitter.com/vQl1LByw6W
">ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः. श्रीमन नारायण नमो नमः
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 17, 2020
तिरुमल तिरुपति नमो नमः. जय बालाजी नमो नमः।
आज तिरुपति बाला जी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश के समस्त भाई-बहनों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
प्रभु की कृपा से सभी स्वस्थ, समृद्ध और सानंद रहें; यही प्रार्थना! pic.twitter.com/vQl1LByw6Wॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः. श्रीमन नारायण नमो नमः
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 17, 2020
तिरुमल तिरुपति नमो नमः. जय बालाजी नमो नमः।
आज तिरुपति बाला जी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश के समस्त भाई-बहनों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
प्रभु की कृपा से सभी स्वस्थ, समृद्ध और सानंद रहें; यही प्रार्थना! pic.twitter.com/vQl1LByw6W
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बालाजी के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए बालाजी से कामना की.