भोपाल। कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए राजधानी की जनता को घर बैठे वीडियो कॉलिंग के जरिये डॉक्टर से सलाह लेने की सुविधा प्रदेश सरकार ने दी है. पिछले कुछ दिन से लोग फोन करके डॉक्टर से सलाह ले रहे हैं, इसके लिए लगातार डॉक्टरों की टीम तैयार रहती है.
बता दें कि इन दिनों कोरोना महामारी के बीच राजधानी के 5 डॉक्टर अपनी इच्छा से लोगों को वीडियों कॉलिंग के माध्यम से सलाह दे रहे हैं, इनमें डॉ. राजीव जैन, डॉ. प्रिंस जैन, डॉ. प्रशांत जालोरिया, डॉ. निकिता तोमर, डॉ. अभिजीत चौधरी का नाम शामिल हैं.
बता दें कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इन 5 डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा है कि हम अपने कुछ चिकित्सकों के बेहतर काम की प्रशंसा करते हैं, जो अपनी इच्छा से इस महामारी के संकट में प्रदेशवासियों को वीडियों कॉलिंग के माध्यम से उचित परामर्श देकर उनकी मदद कर रहे हैं.