ETV Bharat / state

'किशोर कुमार खंडवा वाले' को CM शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि, किया नमन

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:29 PM IST

महान गायक स्व. किशोर कुमार को उनकी जयंती के अवसर पर CM शिवराज सिंह ने श्रद्धांजलि दी है.

kishore kumar
किशोर कुमार

भोपाल। बॉलीवुड जगत के प्लेबैक सिंगर, अभिनेता, लेखक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, स्क्रीनराइटर सहित कई गुणों के धनी किशोर दा की आज जयंती है. 04 अगस्त 1929 को खंडवा में जन्मे किशोर कुमार को CM शिवराज सिहं चौहान ने उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. एक ट्वीट के जरिए CM शिवराज सिंह ने किशोर दा को नमन किया है, श्रद्धांजलि दी है.

  • जिंदगी के हर पल को जिंदादिली के साथ जीने वाले, महान गायक, अभिनेता स्व.#KishoreKumar जी की जयंती पर नमन्।

    वह बहुत शान से 'किशोर कुमार खंडवे वाले' कहते हुए अपना परिचय देते थे।

    अपनी जड़ों से इतना प्रेम करने और सदा जुड़े रहने वाले अपने रत्न को मध्यप्रदेश कभी विस्मृत न कर सकेगा। pic.twitter.com/x4PsXQkbfI

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय किशोर कुमार को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा- जिंदगी के हर पल को जिंदादिली के साथ जीने वाले, महान गायक, अभिनेता स्व. किशोर कुमार की जयंती पर नमन. वह बहुत शान से 'किशोर कुमार खंडवा वाले' कहते हुए अपना परिचय देते थे. अपनी जड़ों से इतना प्रेम करने और सदा जुड़े रहने वाले रत्न को मध्यप्रदेश कभी विस्मृत न कर सकेगा.

ये भी पढ़ें- Birth Anniversary: इन सदाबहार गानों के जरिए 'पल पल दिल के पास' रहेंगे किशोर दा

किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार था. हालांकि उन्हें उनके स्क्रीन के नाम किशोर कुमार से पहचान मिली. किशोर कुमार अभिन्न प्रतिभा के धनी थे. इसके अलावा वह व्यवहार से मजाकिया और मस्तमौला किस्म के इंसान थे. किशोर कुमार की सुनहरी आवाज आज भी लाखों संगीत के दीवानों के दिल में बसी हुई है.

भोपाल। बॉलीवुड जगत के प्लेबैक सिंगर, अभिनेता, लेखक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, स्क्रीनराइटर सहित कई गुणों के धनी किशोर दा की आज जयंती है. 04 अगस्त 1929 को खंडवा में जन्मे किशोर कुमार को CM शिवराज सिहं चौहान ने उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. एक ट्वीट के जरिए CM शिवराज सिंह ने किशोर दा को नमन किया है, श्रद्धांजलि दी है.

  • जिंदगी के हर पल को जिंदादिली के साथ जीने वाले, महान गायक, अभिनेता स्व.#KishoreKumar जी की जयंती पर नमन्।

    वह बहुत शान से 'किशोर कुमार खंडवे वाले' कहते हुए अपना परिचय देते थे।

    अपनी जड़ों से इतना प्रेम करने और सदा जुड़े रहने वाले अपने रत्न को मध्यप्रदेश कभी विस्मृत न कर सकेगा। pic.twitter.com/x4PsXQkbfI

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय किशोर कुमार को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा- जिंदगी के हर पल को जिंदादिली के साथ जीने वाले, महान गायक, अभिनेता स्व. किशोर कुमार की जयंती पर नमन. वह बहुत शान से 'किशोर कुमार खंडवा वाले' कहते हुए अपना परिचय देते थे. अपनी जड़ों से इतना प्रेम करने और सदा जुड़े रहने वाले रत्न को मध्यप्रदेश कभी विस्मृत न कर सकेगा.

ये भी पढ़ें- Birth Anniversary: इन सदाबहार गानों के जरिए 'पल पल दिल के पास' रहेंगे किशोर दा

किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार था. हालांकि उन्हें उनके स्क्रीन के नाम किशोर कुमार से पहचान मिली. किशोर कुमार अभिन्न प्रतिभा के धनी थे. इसके अलावा वह व्यवहार से मजाकिया और मस्तमौला किस्म के इंसान थे. किशोर कुमार की सुनहरी आवाज आज भी लाखों संगीत के दीवानों के दिल में बसी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.