भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गोवा क्रांति दिवस पर उन शहीदों को याद किया, जिन्होंने गोवा की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था, सीएम ने लिखा- 1946 में आज के ही दिन गोवा ने अपनी स्वतंत्रता का बिगुल फूंक दिया था और अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 1961 में पुर्तगालियों से मुक्त होने में सफल हुआ. इस मुक्ति आंदोलन की अगुवाई करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया और इसके लिए शहीद हुए नायकों के चरणों में श्रद्धांजलि! #GoaRevolutionDay
-
1946 में आज के ही दिन गोवा ने अपनी स्वतंत्रता का बिगुल फूंक दिया था और अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 1961 में पुर्तगालियों से मुक्त होने में सफल हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस मुक्ति आंदोलन की अगुवाई करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया और इसके लिए शहीद हुए नायकों के चरणों में श्रद्धांजलि! #GoaRevolutionDay pic.twitter.com/tW79htDHwd
">1946 में आज के ही दिन गोवा ने अपनी स्वतंत्रता का बिगुल फूंक दिया था और अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 1961 में पुर्तगालियों से मुक्त होने में सफल हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021
इस मुक्ति आंदोलन की अगुवाई करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया और इसके लिए शहीद हुए नायकों के चरणों में श्रद्धांजलि! #GoaRevolutionDay pic.twitter.com/tW79htDHwd1946 में आज के ही दिन गोवा ने अपनी स्वतंत्रता का बिगुल फूंक दिया था और अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 1961 में पुर्तगालियों से मुक्त होने में सफल हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021
इस मुक्ति आंदोलन की अगुवाई करने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया और इसके लिए शहीद हुए नायकों के चरणों में श्रद्धांजलि! #GoaRevolutionDay pic.twitter.com/tW79htDHwd
वहीं उन्होंने इसके पहले दो और ट्वीट किये थे, जिसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए लिखा है- मातृभूमि के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सदैव भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी. चरणों में बारंबार प्रणाम!
-
मातृभूमि के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सदैव भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चरणों में बारंबार प्रणाम! pic.twitter.com/URVN1hz0ZC
">मातृभूमि के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सदैव भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021
चरणों में बारंबार प्रणाम! pic.twitter.com/URVN1hz0ZCमातृभूमि के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सदैव भारत की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021
चरणों में बारंबार प्रणाम! pic.twitter.com/URVN1hz0ZC
अगले ट्वीट में उन्होंने सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता (बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी) को शेयर करते हुए रानी लक्ष्मीबाई (Sacrifice Day of Rani Laxmibai) को याद किया.
-
मध्यप्रदेश की ऑलराउंडर क्रिकेटर बेटी @Vastrakarp25 को भारतीय महिला क्रिकेट टेस्ट टीम में अवसर मिलने पर बधाई! #MP को अपनी बेटी पर गर्व है। आप और पूरी टीम इंग्लैण्ड के विरुद्ध शानदार खेल का प्रदर्शन करें और विजयी होकर लौटें,हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश की ऑलराउंडर क्रिकेटर बेटी @Vastrakarp25 को भारतीय महिला क्रिकेट टेस्ट टीम में अवसर मिलने पर बधाई! #MP को अपनी बेटी पर गर्व है। आप और पूरी टीम इंग्लैण्ड के विरुद्ध शानदार खेल का प्रदर्शन करें और विजयी होकर लौटें,हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021मध्यप्रदेश की ऑलराउंडर क्रिकेटर बेटी @Vastrakarp25 को भारतीय महिला क्रिकेट टेस्ट टीम में अवसर मिलने पर बधाई! #MP को अपनी बेटी पर गर्व है। आप और पूरी टीम इंग्लैण्ड के विरुद्ध शानदार खेल का प्रदर्शन करें और विजयी होकर लौटें,हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 18, 2021
वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrkar) को भारतीय महिला क्रिकेट टेस्ट टीम (Indian Woman Cricket Team) में अवसर मिलने पर बधाई दी है! उन्होंने लिखा एमपी को अपनी बेटी पर गर्व है, आप और पूरी टीम इंग्लैण्ड के विरुद्ध शानदार खेल का प्रदर्शन करें और विजयी होकर लौटें, हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.