ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सीएम शिवराज, 15 नवंबर को होने वाले जनजातीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्योता

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 8:28 PM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति पर बात हुई. इसके अलावा 15 नवंबर को मनाए जाने वाले जनजातीय दिवस को लेकर भी पीएम को जानकारी दी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम ने प्रदेश में बांस और चंदन की खेती को बढ़ाए का भी सुक्षाव दिया है. इसके अलावा प्रदेश के पहचान बासमती चावल को एक्सपोर्ट किए जाने की बात भी कही है.

pm modi
पीएम मोदी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में सीएम ने राज्य में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी दी. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने बताया कि केन्दीय गृह मंत्री की अमित शाह की उपस्थिति में जनजाति कल्याण के लिए योजना बनाई है उसके बारे में पीएम को जानकारी दी है. इसके अलावा राज्य में हुए फसलों के सरप्लस प्रोडक्शन के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा एमपी की पहचान बासमती धान का प्रोडक्शन कैसे बढ़ाया जाएगा इसकी जानकारी भी पीएम को दी. इसके अलावा राज्य में चंदन और बांस के खेती में हो रही प्रगति को लेकर भी जानकारी दी.

15 नवंबर को होने वाले जनजातीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्योता

पीएम को दिया एमपी आने का न्यौता

सीएम शिवराज ने बताया कि मध्य प्रदेश में 15 नवंबर को जनजातीय दिवस मनाया जाएगा. प्रदेश सरकार भव्य स्तर पर इसका आयोजन करेगी जिसमें आदिवासी गौरव का सम्मान किया जाएगा. सीएम ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी न्यौता दिया है.

केंद्र की योजनाओं की पंचायत स्तर तक होगी मॉनिटरिंग
मीडिया को जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम से मुलाकात में उन्होंने 350 नए स्कूल खोले जाने और शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नए प्रयोगों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम को मध्य प्रदेश में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं और उनकी मॉनिटरिंग के लिए पंचायत स्तर तक बनाई गईं दीनदयाल समितियों के कार्यों को लेकर जानकारी दी. इसके अलावा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना सहित अन्य स्वास्थय योजनाओं और राज्य सरकार के जनदर्शन कार्यक्रम को लेकर भी पीएम से चर्चा हुई. सीएम ने बताया कि खेती, किसानी और वन क्षेत्र के विस्तार से जुड़ी तमाम योजनाओं का लाभ किसानों को देने के लिए अब पैसे के जगह बाउचर सिस्टम लाने की बात भी कही. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बतााय कि जिस तरह छात्रों को साइकिल दिए जाने के लिए उनके खाते में पैसे डाले जाते हैं जिन्हें उनके माता-पिता द्वारा कहीं और खर्च कर दिया जाता है. ऐसे देखते हुए सीएम ने बताया कि अब ऐसी योजनाओं के लिए बाउचर सिस्टम बनाया जाएगा. इसके साथ उन्होंने बताया कि पीएम से बातचीत में मुख्यमंत्री देवराण्य योजना (Chief Minister Devranya Yojana), कैम्पा निधि और जिला खनिज निधि का विकास कार्यों में उपयोग को लेकर भी चर्चा की गई.

पीएम ने खाद की स्थिति को लेकर मांगी जानकारी

सीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम नें राज्य में खाद की स्थिति और मध्य प्रदेश के खाद वितरण मॉडल को लेकर भी जानकारी ली. इसके अलावा पीएम ने प्रदेश में चंदन और बांस की खेती को बढ़ाने को लेकर भी सुझाव दिए. उन्होंने सुझाव दिया कि मध्य प्रदेश जिस तरह से टेक्नोलॉजी के झेत्र में आगे बढ़ रहा है उसका उपयोग खेती के क्षेत्रमें भी किया जाना चाहिए. प्रदेश के डि-ग्रेटेड वन क्षेत्र को फिर से हरा-भरा बनाए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई.

शिवराज बोले - कांग्रेस को राहुल ही डुबोएंगे, हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं, पंजाब में मची सियासी उठापटक पर दिया बयान

शिवराज लगातार जा रहे हैं दिल्ली
मुख्यमंत्री एक बार फिर बुधवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय बिजली व नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की. गडकरी 16 सितंबर को इंदौर में 9577 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किये थे. इस दौरान एमपी में प्रोजेक्ट के लिए एक लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी, जिसमें बुदनी से जुड़े तीन नेशनल हाई-वे मंजूर किए थे.

सुरक्षित है सीएम की कुर्सी!

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का मध्य प्रदेश में डेरा जमाना सियासी सरगर्मियां पैदा कर रहा था. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का तीन महीने के भीतर पीएम से दूसरी बार मुलाकात करना सीएम बदलने की अटकलों पर विराम लगाता दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि इन मुलाकात के जरिे बाकी नेताओं में यह संदेश दे दिया गया है कि मध्य प्रदेश में फिलहाल मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित है.

मंत्री भी लगा रहे दिल्ली की दौड़

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सभी मंत्रियों को भी ज्यादा से ज्यादा केन्द्रीय राशि लाने के लिए लगातार दिल्ली जाने के निर्देश मिले हैं. यही वजह है कि शिवराज कैबिनेट के मंत्री भी लगातार दिल्ली दरबार में दस्तक दे रहे हैं.
  • विगत दो माह में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा विभाग से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव लेकर दिल्ली जा चुके हैं, इस दौरान मंत्रियों ने विभाग की योजनाओं के संबंध में चर्चा की और ज्यादा से ज्यादा बजट की मांग की है.
  • 26 अगस्त को कृषि मंत्री कमल पटेल कृषि अनुसंधान परिषद की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे, इस दौरान उन्होंने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से चर्चा की थी, वे पिछले माह केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले थे.
  • 7 सितंबर को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मिल चुके हैं. मुलाकात के दौरान उन्होंने 7206 करोड़ की अटकी राशि रिलीज किए जाने को लेकर चर्चा की थी.
  • 16 सितंबर को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन की बाकी राशि के संबंध में चर्चा की थी, एमपी में पीएम आवास के लिए करीब 10 हजार करोड़ की राशि चाहिए.

कांग्रेस बोली बदलाव के दिन नजदीक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बार-बार दिल्ली यात्रा पर कांग्रेस का अपना राग है, कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बदलाव के दिन नजदीक हैं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव के मुताबिक जिस तरह से एक के बाद एक बीजेपी राज्यों में बदलाव हो रहा है, उसके बाद अब एमपी का नंबर भी आ गया है. यही वजह है कि शिवराज सिंह लगातार दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. उधर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा है कि दिल बहलाने के लिए गालिब खयाल अच्छा है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में सीएम ने राज्य में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी दी. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने बताया कि केन्दीय गृह मंत्री की अमित शाह की उपस्थिति में जनजाति कल्याण के लिए योजना बनाई है उसके बारे में पीएम को जानकारी दी है. इसके अलावा राज्य में हुए फसलों के सरप्लस प्रोडक्शन के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा एमपी की पहचान बासमती धान का प्रोडक्शन कैसे बढ़ाया जाएगा इसकी जानकारी भी पीएम को दी. इसके अलावा राज्य में चंदन और बांस के खेती में हो रही प्रगति को लेकर भी जानकारी दी.

15 नवंबर को होने वाले जनजातीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का दिया न्योता

पीएम को दिया एमपी आने का न्यौता

सीएम शिवराज ने बताया कि मध्य प्रदेश में 15 नवंबर को जनजातीय दिवस मनाया जाएगा. प्रदेश सरकार भव्य स्तर पर इसका आयोजन करेगी जिसमें आदिवासी गौरव का सम्मान किया जाएगा. सीएम ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी न्यौता दिया है.

केंद्र की योजनाओं की पंचायत स्तर तक होगी मॉनिटरिंग
मीडिया को जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम से मुलाकात में उन्होंने 350 नए स्कूल खोले जाने और शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नए प्रयोगों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम को मध्य प्रदेश में चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं और उनकी मॉनिटरिंग के लिए पंचायत स्तर तक बनाई गईं दीनदयाल समितियों के कार्यों को लेकर जानकारी दी. इसके अलावा केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना सहित अन्य स्वास्थय योजनाओं और राज्य सरकार के जनदर्शन कार्यक्रम को लेकर भी पीएम से चर्चा हुई. सीएम ने बताया कि खेती, किसानी और वन क्षेत्र के विस्तार से जुड़ी तमाम योजनाओं का लाभ किसानों को देने के लिए अब पैसे के जगह बाउचर सिस्टम लाने की बात भी कही. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बतााय कि जिस तरह छात्रों को साइकिल दिए जाने के लिए उनके खाते में पैसे डाले जाते हैं जिन्हें उनके माता-पिता द्वारा कहीं और खर्च कर दिया जाता है. ऐसे देखते हुए सीएम ने बताया कि अब ऐसी योजनाओं के लिए बाउचर सिस्टम बनाया जाएगा. इसके साथ उन्होंने बताया कि पीएम से बातचीत में मुख्यमंत्री देवराण्य योजना (Chief Minister Devranya Yojana), कैम्पा निधि और जिला खनिज निधि का विकास कार्यों में उपयोग को लेकर भी चर्चा की गई.

पीएम ने खाद की स्थिति को लेकर मांगी जानकारी

सीएम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम नें राज्य में खाद की स्थिति और मध्य प्रदेश के खाद वितरण मॉडल को लेकर भी जानकारी ली. इसके अलावा पीएम ने प्रदेश में चंदन और बांस की खेती को बढ़ाने को लेकर भी सुझाव दिए. उन्होंने सुझाव दिया कि मध्य प्रदेश जिस तरह से टेक्नोलॉजी के झेत्र में आगे बढ़ रहा है उसका उपयोग खेती के क्षेत्रमें भी किया जाना चाहिए. प्रदेश के डि-ग्रेटेड वन क्षेत्र को फिर से हरा-भरा बनाए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई.

शिवराज बोले - कांग्रेस को राहुल ही डुबोएंगे, हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं, पंजाब में मची सियासी उठापटक पर दिया बयान

शिवराज लगातार जा रहे हैं दिल्ली
मुख्यमंत्री एक बार फिर बुधवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय बिजली व नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की. गडकरी 16 सितंबर को इंदौर में 9577 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किये थे. इस दौरान एमपी में प्रोजेक्ट के लिए एक लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी, जिसमें बुदनी से जुड़े तीन नेशनल हाई-वे मंजूर किए थे.

सुरक्षित है सीएम की कुर्सी!

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का मध्य प्रदेश में डेरा जमाना सियासी सरगर्मियां पैदा कर रहा था. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का तीन महीने के भीतर पीएम से दूसरी बार मुलाकात करना सीएम बदलने की अटकलों पर विराम लगाता दिखाई दे रहा है. माना जा रहा है कि इन मुलाकात के जरिे बाकी नेताओं में यह संदेश दे दिया गया है कि मध्य प्रदेश में फिलहाल मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित है.

मंत्री भी लगा रहे दिल्ली की दौड़

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सभी मंत्रियों को भी ज्यादा से ज्यादा केन्द्रीय राशि लाने के लिए लगातार दिल्ली जाने के निर्देश मिले हैं. यही वजह है कि शिवराज कैबिनेट के मंत्री भी लगातार दिल्ली दरबार में दस्तक दे रहे हैं.
  • विगत दो माह में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा विभाग से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव लेकर दिल्ली जा चुके हैं, इस दौरान मंत्रियों ने विभाग की योजनाओं के संबंध में चर्चा की और ज्यादा से ज्यादा बजट की मांग की है.
  • 26 अगस्त को कृषि मंत्री कमल पटेल कृषि अनुसंधान परिषद की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे, इस दौरान उन्होंने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से चर्चा की थी, वे पिछले माह केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले थे.
  • 7 सितंबर को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दिल्ली दौरे के दौरान केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मिल चुके हैं. मुलाकात के दौरान उन्होंने 7206 करोड़ की अटकी राशि रिलीज किए जाने को लेकर चर्चा की थी.
  • 16 सितंबर को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन की बाकी राशि के संबंध में चर्चा की थी, एमपी में पीएम आवास के लिए करीब 10 हजार करोड़ की राशि चाहिए.

कांग्रेस बोली बदलाव के दिन नजदीक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बार-बार दिल्ली यात्रा पर कांग्रेस का अपना राग है, कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बदलाव के दिन नजदीक हैं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव के मुताबिक जिस तरह से एक के बाद एक बीजेपी राज्यों में बदलाव हो रहा है, उसके बाद अब एमपी का नंबर भी आ गया है. यही वजह है कि शिवराज सिंह लगातार दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. उधर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा है कि दिल बहलाने के लिए गालिब खयाल अच्छा है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.