ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का शंखनाद, कहा- कार्यकर्ता तैयार हो जाएं, हम महाविजय का इतिहास रचेंगे; ओबीसी आरक्षण स्थगन पर कांग्रेस को बताया पापी

ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके साथ ही आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीति बताई. उन्होंने कहा कि महाविजय के साथ शंखनाद प्रारंभ करें. पूरी तरह से हम तैयार हैं और विजयी होंगे. कांग्रेस ने चुनाव को रुकवाने का पाप किया है.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : May 12, 2022, 7:28 PM IST

भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में एक दिन पहले दिल्ली में विधि विशेषज्ञों से राय लेकर लौट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय निकायों के पार्टी पदाधिकारियों और कार्याकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि महाविजय का इतिहास रचेंगे. चुनाव की पूरी तैयारी करें. ओबीसी के साथ हर हालत में न्याय होगा. सीएम ने कहा कि समाज में बेहतर काम करने वाले लोगों को ढूंढें. बीजेपी बेहतर ढंग से सबका प्रतिनिधित्व करेगी. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी के किसी व्यक्ति को कभी सीएम नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने ओबीसी को लेकर महापाप किया है. हम हर संभव प्रयास करें कि कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हो. (cm shivraj on mp assembly election 2023)

  • चलते चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई और इतना बड़ा महापाप किया कि उसी के कारण ओबीसी का आरक्षण रुक गया।

    अंततः हम लोगों ने प्रयत्न किए कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों। चुनाव स्थगित हुए, लेकिन हमने ईमानदार प्रयास किया। pic.twitter.com/CNU718ab3e

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पर साधा सीएम ने निशानाः सीएम ने कहा कि महाविजय के साथ शंखनाद प्रारंभ करें. पूरी तरह से हम तैयार हैं और विजयी होंगे. कांग्रेस ने चुनाव को रुकवाने का पाप किया है. कांग्रेस हार के डर से कोर्ट गई थी. उसी के कारण ओबीसी आरक्षण रुक गया. हम लेागों ने कोशिश की ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों. हमने ईमानदारी से प्रयास किया. कांग्रेस ने तो कभी ओबीसी के किसी आदमी को सीएम नहीं बनने दिया. हमारी अभी भी कोशिश है कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों. (cm shivraj statement on congress)

SC के आदेश के बाद भी शिवराज सरकार चुनाव टालने के मूड में, BJP और Congress एक-दूसरे पर हमलावर

तत्काल चुनाव की तैयारी में जुट जाएंः सीएम ने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव की जो व्यवस्था पार्टी ने बनाई है, उस पर तत्काल काम करना शुरू करें. निचले स्तर तक बैठकें शुरू करें. सीएम ने कहा कि बूथ स्तर तक हमने जो रचना तैयार की है, उसे सक्रिय करें. हम केन्द्र और अपनी सरकार के कामों के आधार पर चुनाव में जाएंगे. अपनी तमाम योजनाओं की सूची तैयार करें और शहर से लेकर गांव तक के एक-एक हितग्राही से संपर्क करें. समाज में काम करने वाले अच्छे समाजसेवियों, जिन्होंने लोगों के हित में काम किया है, उन सभी को ढूंढे और जोड़ें. हम सबको प्रतिनिधित्व देते हुए बीजेपी का टिकट भी देगी. हम 27 फीसदी से ज्यादा टिकट ओबीसी वर्ग को देंगे.

भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में एक दिन पहले दिल्ली में विधि विशेषज्ञों से राय लेकर लौट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय निकायों के पार्टी पदाधिकारियों और कार्याकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि महाविजय का इतिहास रचेंगे. चुनाव की पूरी तैयारी करें. ओबीसी के साथ हर हालत में न्याय होगा. सीएम ने कहा कि समाज में बेहतर काम करने वाले लोगों को ढूंढें. बीजेपी बेहतर ढंग से सबका प्रतिनिधित्व करेगी. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी के किसी व्यक्ति को कभी सीएम नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने ओबीसी को लेकर महापाप किया है. हम हर संभव प्रयास करें कि कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हो. (cm shivraj on mp assembly election 2023)

  • चलते चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई और इतना बड़ा महापाप किया कि उसी के कारण ओबीसी का आरक्षण रुक गया।

    अंततः हम लोगों ने प्रयत्न किए कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों। चुनाव स्थगित हुए, लेकिन हमने ईमानदार प्रयास किया। pic.twitter.com/CNU718ab3e

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पर साधा सीएम ने निशानाः सीएम ने कहा कि महाविजय के साथ शंखनाद प्रारंभ करें. पूरी तरह से हम तैयार हैं और विजयी होंगे. कांग्रेस ने चुनाव को रुकवाने का पाप किया है. कांग्रेस हार के डर से कोर्ट गई थी. उसी के कारण ओबीसी आरक्षण रुक गया. हम लेागों ने कोशिश की ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों. हमने ईमानदारी से प्रयास किया. कांग्रेस ने तो कभी ओबीसी के किसी आदमी को सीएम नहीं बनने दिया. हमारी अभी भी कोशिश है कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव हों. (cm shivraj statement on congress)

SC के आदेश के बाद भी शिवराज सरकार चुनाव टालने के मूड में, BJP और Congress एक-दूसरे पर हमलावर

तत्काल चुनाव की तैयारी में जुट जाएंः सीएम ने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव की जो व्यवस्था पार्टी ने बनाई है, उस पर तत्काल काम करना शुरू करें. निचले स्तर तक बैठकें शुरू करें. सीएम ने कहा कि बूथ स्तर तक हमने जो रचना तैयार की है, उसे सक्रिय करें. हम केन्द्र और अपनी सरकार के कामों के आधार पर चुनाव में जाएंगे. अपनी तमाम योजनाओं की सूची तैयार करें और शहर से लेकर गांव तक के एक-एक हितग्राही से संपर्क करें. समाज में काम करने वाले अच्छे समाजसेवियों, जिन्होंने लोगों के हित में काम किया है, उन सभी को ढूंढे और जोड़ें. हम सबको प्रतिनिधित्व देते हुए बीजेपी का टिकट भी देगी. हम 27 फीसदी से ज्यादा टिकट ओबीसी वर्ग को देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.