ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक के बाद बोले सीएम शिवराज, कहा- 'न खुद चैन से बैठूंगा, न ही मंत्रियों को बैठने दूंगा'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मंत्रियों के साथ पहली कैबिनेट बैठक की है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि वे न तो खुद चैन से बैठेंगे, न ही मंत्रियों को बैठने देंगे.

cm-shivraj-singh-chauhan took-the-first-cabinet-meeting
कैबिनेट बैठक
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:23 PM IST

भोपाल। गुरूवार को मंत्रिमंडल विस्तार के ठीक बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक ली. नए मंत्रियों को बधाई देने के साथ सीएम ने उन्हें तत्काल काम में जुट जाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज ने मंत्रियों को स्वागत समाराहों से परहेज करने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें कुछ खास हिदायतें भी दीं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भ्रष्टाचार से दूर रहना है.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

श्लोक के साथ शुरू हुई बैठक

शिवराज ने कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत भगवान गणेश को समर्पित एक श्लोक के साथ हुई. नए मंत्रियों को बधाई देने से पहले गणेश जी की वंदना की गई. इसके बाद मंत्रियों को तत्काल काम में जुटने की सलाह देते हुए सीएम ने कहा कि न 'मैं चैन से बैठूंगा, न आप को बैठने दूंगा.'

सीएम शिवराज की मंत्रियों से अपील

  • सभी मंत्री हफ्ते में कम से कम दो दिन भोपाल में रहें.
  • सोमवार को विभागीय समीक्षा और मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के लिए सुरक्षित रखें.
  • कैबिनेट एक परिवार है, सरकार को परिवार की तरह ही चलाना है.
  • एमपी के विकास से संबंधित काम बिना रुकावट के पूरे हों.
  • कोरोना के चलते समारोहों से दूर रहें.
  • एक भी क्षण व्यर्थ न गवाएं, हर पल जनता के काम में खर्च होना चाहिए.
  • कार्यकर्ताओं को समय दें और उनका सम्मान करें.
  • भ्रष्टाचार से दूर रहें, सभी काम पारदर्शी तरीके से हों.

28 नए मंत्रियों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन बाद गुरूवार को शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है. राजभवन में आयोजित समारोह में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 20 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री हैं.

भोपाल। गुरूवार को मंत्रिमंडल विस्तार के ठीक बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक ली. नए मंत्रियों को बधाई देने के साथ सीएम ने उन्हें तत्काल काम में जुट जाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज ने मंत्रियों को स्वागत समाराहों से परहेज करने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें कुछ खास हिदायतें भी दीं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भ्रष्टाचार से दूर रहना है.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

श्लोक के साथ शुरू हुई बैठक

शिवराज ने कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत भगवान गणेश को समर्पित एक श्लोक के साथ हुई. नए मंत्रियों को बधाई देने से पहले गणेश जी की वंदना की गई. इसके बाद मंत्रियों को तत्काल काम में जुटने की सलाह देते हुए सीएम ने कहा कि न 'मैं चैन से बैठूंगा, न आप को बैठने दूंगा.'

सीएम शिवराज की मंत्रियों से अपील

  • सभी मंत्री हफ्ते में कम से कम दो दिन भोपाल में रहें.
  • सोमवार को विभागीय समीक्षा और मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के लिए सुरक्षित रखें.
  • कैबिनेट एक परिवार है, सरकार को परिवार की तरह ही चलाना है.
  • एमपी के विकास से संबंधित काम बिना रुकावट के पूरे हों.
  • कोरोना के चलते समारोहों से दूर रहें.
  • एक भी क्षण व्यर्थ न गवाएं, हर पल जनता के काम में खर्च होना चाहिए.
  • कार्यकर्ताओं को समय दें और उनका सम्मान करें.
  • भ्रष्टाचार से दूर रहें, सभी काम पारदर्शी तरीके से हों.

28 नए मंत्रियों ने ली शपथ
मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन बाद गुरूवार को शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है. राजभवन में आयोजित समारोह में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 20 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.