भोपाल। मंगलवार को राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की पहली स्मार्ट रोड का लोकार्पण किया. इस रोड का लोकार्पण कांग्रेस के हंगामे के दौरान किया गया. ये स्मार्ट रोड भोपाल के भारत माता चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा तक बनाई गई है. जो कि दूसरी रोडों से बिल्कुल अलग है. इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कई मंत्री मौजूद रहे.
हंगामे के बीच लोकार्पण
स्मार्ट रोड के उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने प्रदर्शन शुरु कर दिया. उनके साथ तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक होने के बाद भी उन्हें कार्यक्रम मे नहीं बुलाया गया. और तो और न ही शिलालेख की पट्टी पर उनका नाम लिखा गया है. काफी देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा चलता रहा, जिसके बाद पीसी शर्मा समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
43 करोड़ की लागत से तैयार स्मार्ट रोड
स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने स्मार्ट रोड बनाई है. जो भारत माता चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा तक बनाई गई है. इसकी लागत 43 करोड़ है. यह रोड 30 मीटर चौड़ी है, जो कि फोन लेन है. सड़क की लंबाई करीब सवा दो किलोमीटर है. सड़क के बाजू में साइकल ट्रैक बनाया गया है. इस सड़क को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डिजाइन किया गया. यह रोड पुराने भोपाल को नए भोपाल से जोड़ने का काम करेगी.
पढ़ें- एमपी कैबिनेट में धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश को मिली मंजूरी
स्मार्ट रोड की खासियत
- स्मार्ट रोड में वाईफाई की सुविधा दी गई है.
- सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर का ग्रीन स्पेस एरिया भी है. इस ग्रीनस्पेस एरिया में 20 पौधे लगाए गए हैं.
- हाई टेंशन लाइन, लो टेंशन लाइन, सेंट्रल वर्ज में लगाई गई स्ट्रीट लाइट की सप्लाई लाइन को अंडरग्राउंड किया गया है. अब तक तीनों ही लाइन ओपन थीं, जिससे सड़क किनारे तारों का जाल दिखाई देता था. ये अब नहीं दिखेगा.
- स्मार्ट रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट रिमोट कंट्रोल होगी. यानि रोड पर स्ट्रीट लाइट जलाने और बंद करने के लिए स्विच ऑन ऑफ नहीं करना होगा.
- शहर के किसी भी इलाके में ट्रैफिक जाम होने और इमरजेंसी में ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी स्मार्ट पोल पर लगे अनाउंसमेंट सिस्टम से मिलेगी.
- स्मार्ट रोड पर कैमरे लगाए गए हैं, जो रोड के ट्रैफिक की निगरानी करेंगे.
पढ़ें- कोरोना अलर्ट! MP में आने वाले यात्रियों पर रखी जाएगी नजर : प्रभुराम चौधरी
- टेलीकॉम कंपनी केबल बिछाने के लिए सड़क की खुदाई नहीं करेगी. इसके लिए सड़क के दोनों ओर ढाई - ढाई मीटर चौड़ी यूटिलिटी डक्ट बनाई गई है, जो डेढ़ मीटर गहरी है.
- सड़क के दोनों ओर बारिश के पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉन्ग ड्रेनेज वॉटर टनल बनाया गया है. इससे बारिश का पानी सड़क पर जमा नहीं होगा.
- स्मार्ट रोड पर 24 घंटे ट्रैफिक की निगरानी कैमरे से की जाएगी. इसके लिए सड़क के बीचों-बीच बनाए गए सेंट्रल वर्ज पर स्मार्ट पोल लगाए गए हैं. इन पोल्स पर कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों का कंट्रोल रुम गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी कंपनी ऑफिस में बनाया गया है.