ETV Bharat / state

सीएम शिवराज सपरिवार पहुंचे हैदराबाद, चिन्ना जीयर स्वामी का लिया आर्शीवाद - CM Shivraj reached Hyderabad

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान हैदराबाद पहुंचे हैं. वो चिन्ना जीयर स्वामी जी से मिलने सपरिवार उनके आश्रम पहुंचे.

cm shivraj reached hyderabad with family
सीएम शिवराज सपरिवार हैदराबाद पहुंचे
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 9:47 AM IST

भोपाल/हैदराबाद। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान चिन्ना जीयर स्वामी जी से मिलने सपरिवार उनके आश्रम हैदराबाद पहुंचे हैं. यहां उन्होंने स्वामी जी से आर्शीवाद लिया. वह आज तिरुपति के लिए रवाना होंगे.

सीएम शिवराज सपरिवार पहुंचे हैदराबाद

इससे पहले कल भोपाल में उन्होंने बीजेपी की जनसंवाद रैली में भी हिस्सा लिया था. जिसके बाद शाम को सीएम पूरे परिवार के साथ हैदराबाद पहुंचे.

Chinna Jeera Swami took blessings
आर्शीवाद लेने सीएम शिवराज परिवार के साथ पहुंचे

कौन हैं चिन्ना जीयर स्वामी

चिन्ना जीयर स्वामी वर्तमान समय में श्रीवैष्णव सम्प्रदाय के प्रचारक एवं दक्षिण भारतीय सन्त संयासी हैं. उन्होंने भारत, नेपाल से लेकर विदेशों तक वैष्णव धर्म का प्रचार किया और वैदिक संस्कृत गुरुकुलों का संचालन भी किया है.

Chinna Jeera Swami took blessings
चिन्ना जीयर स्वामी का लिया आर्शीवाद

भोपाल/हैदराबाद। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान चिन्ना जीयर स्वामी जी से मिलने सपरिवार उनके आश्रम हैदराबाद पहुंचे हैं. यहां उन्होंने स्वामी जी से आर्शीवाद लिया. वह आज तिरुपति के लिए रवाना होंगे.

सीएम शिवराज सपरिवार पहुंचे हैदराबाद

इससे पहले कल भोपाल में उन्होंने बीजेपी की जनसंवाद रैली में भी हिस्सा लिया था. जिसके बाद शाम को सीएम पूरे परिवार के साथ हैदराबाद पहुंचे.

Chinna Jeera Swami took blessings
आर्शीवाद लेने सीएम शिवराज परिवार के साथ पहुंचे

कौन हैं चिन्ना जीयर स्वामी

चिन्ना जीयर स्वामी वर्तमान समय में श्रीवैष्णव सम्प्रदाय के प्रचारक एवं दक्षिण भारतीय सन्त संयासी हैं. उन्होंने भारत, नेपाल से लेकर विदेशों तक वैष्णव धर्म का प्रचार किया और वैदिक संस्कृत गुरुकुलों का संचालन भी किया है.

Chinna Jeera Swami took blessings
चिन्ना जीयर स्वामी का लिया आर्शीवाद
Last Updated : Jun 26, 2020, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.