भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार यानी 21 जून से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज हो चुका है. इस बीच महाअभियान से जुड़ने और जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ का सीएम शिवराज ने अभिनंदन किया है.
-
मध्य प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है।
— MP Congress (@INCMP) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेशवासियों से मेरा अनुरोध है कि वे 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में टीका अवश्य लगवाएं।
अफवाहों में न आएं, स्वस्थ मध्य प्रदेश बनाएं।
—कमलनाथ pic.twitter.com/2tlQk5TBP2
">मध्य प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है।
— MP Congress (@INCMP) June 21, 2021
प्रदेशवासियों से मेरा अनुरोध है कि वे 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में टीका अवश्य लगवाएं।
अफवाहों में न आएं, स्वस्थ मध्य प्रदेश बनाएं।
—कमलनाथ pic.twitter.com/2tlQk5TBP2मध्य प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है।
— MP Congress (@INCMP) June 21, 2021
प्रदेशवासियों से मेरा अनुरोध है कि वे 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में टीका अवश्य लगवाएं।
अफवाहों में न आएं, स्वस्थ मध्य प्रदेश बनाएं।
—कमलनाथ pic.twitter.com/2tlQk5TBP2
कमलनाथ ने जनता से की वैक्सीनेशन की अपील
दरअसल, कमलनाथ ने एमपी कांग्रेस ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर लिखा, 'मध्यप्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है. कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है. प्रदेशवासियों से मेरा अनुरोध है कि वे 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में टीका अवश्य लगवाएं. अफवाहों में न आएं, स्वस्थ मध्य प्रदेश बनाएं.'
-
#MPVaccinationMahaAbhiyan से जुड़ने और जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का अभिनंदन करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सभी को साथ मिलकर मध्यप्रदेश की जनता को एक सुरक्षा कवच प्रदान करना है। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona https://t.co/GA2fOJ9DmR
">#MPVaccinationMahaAbhiyan से जुड़ने और जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का अभिनंदन करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
हम सभी को साथ मिलकर मध्यप्रदेश की जनता को एक सुरक्षा कवच प्रदान करना है। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona https://t.co/GA2fOJ9DmR#MPVaccinationMahaAbhiyan से जुड़ने और जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का अभिनंदन करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2021
हम सभी को साथ मिलकर मध्यप्रदेश की जनता को एक सुरक्षा कवच प्रदान करना है। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona https://t.co/GA2fOJ9DmR
सीएम शिवराज ने किया कमलनाथ का अभिनंदन
बता दें कि, कमलनाथ की जनता से वैक्सीनेशन को लेकर की गई अपील के बाद सीएम ने उनका धन्यवाद किया. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि, 'एमपी वैक्सीनेशन महाअभियान से जुड़ने और जनता में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का अभिनंदन करता हूं. हम सभी को साथ मिलकर मध्यप्रदेश की जनता को एक सुरक्षा कवच प्रदान करना है.'
वैक्सीनेशन महाअभियान: 7 हजार सेंटर पर हर दिन 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
गौरतलब है कि प्रदेश में सोमवार यानी आज से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य के लिए 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है. बता दें कि प्रदेश के 7 हजार सेंटर्स पर एक साथ सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. इस महाअभियान के तहत हर दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सरकार को 19 लाख डोज मिल चुके हैं और इन डोज को फील्ड में पहुंचा दिया गया है.