ETV Bharat / state

राशन वितरण में होशंगाबाद को मिला स्थान, सीएम ने की सराहना - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में परिवहन के आधार पर और नवीन परिवारों को राशन वितरण में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदेश में पहले स्थान में आने पर होशंगाबाद जिले की सराहना की है.

CM Shivraj praised Hoshangabad district for getting first place in the state
सीएम शिवराज ने प्रदेश में पहला स्थान पाने पर होशंगाबाद जिले कि की सराहना
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 11:44 AM IST

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न एजेंडों पर जिलेवार विस्तृत समीक्षा की.

जिले में 17 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कलेक्टर लगातार खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण और माइक्रो मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में उपार्जन केंद्रों का नियमित भ्रमण करने और उपार्जन कार्य की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही खरीदी केंद्रों में नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा उपार्जन, परिवहन व भंडारण कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है.

बता दें कि जिले में अभी तक समर्थन मूल्य पर 12,182 किसानों से 1,19,234 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. वहीं 1,15,355 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया गया है, जो की कुल खरीदी मात्रा का 97 प्रतिशत है. किसानों को 175.63 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. कार्य अच्छा होने की वजह से उपार्जन कार्य जिला में प्रदेश अग्रणी रहा.

इसी तरह कलेक्टर के निर्देशन में नवीन पात्रता पर्ची वितरण एवं राशन वितरण में बेहतर कार्य किया गया है. जिसमें जिला प्रदेश में सिरमौर बना है. जिले में नवीन पात्रता पर्ची पर राशन वितरण में 13,529 के लक्ष्य के विरूद्ध 13275 परिवारों जो कि कुल लक्ष्य के 98.12 प्रतिशत है. इन परिवारों को राशन वितरण कर दिसंबर माह की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में जिला प्रथम स्थान पर रहा है. बता दें कि जिला नवंबर माह की रैंकिंग में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था.

स्व सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2020 -21 में प्रशासन द्वारा बैंकों के माध्यम से जिले के 1305 स्व सहायता समूहों को 18 करोड़ 25 लाख रुपए का बैंक ऋण उपलब्ध कराया गया है. उपलब्ध ऋण के माध्यम से समूह की महिलाएं ना केवल कोरोना महामारी से उपजे वित्तीय संकट से उभर पाएंगी, बल्कि उन्हें अपनी आजीविका सुदृढ़ करने में भी मदद मिलेगी.

इसी आधार पर सीएम शिवराज ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर होशंगाबाद जिले की सराहना की है. इस सफलतापूर्वक कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम को भी बधाई दी. इस बैठक में नर्मदापुरम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जे.एस. कुशवाहा, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम मौजूद रहे.

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न एजेंडों पर जिलेवार विस्तृत समीक्षा की.

जिले में 17 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य का क्रियान्वयन किया जा रहा है. कलेक्टर लगातार खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण और माइक्रो मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में उपार्जन केंद्रों का नियमित भ्रमण करने और उपार्जन कार्य की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही खरीदी केंद्रों में नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा उपार्जन, परिवहन व भंडारण कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है.

बता दें कि जिले में अभी तक समर्थन मूल्य पर 12,182 किसानों से 1,19,234 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. वहीं 1,15,355 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया गया है, जो की कुल खरीदी मात्रा का 97 प्रतिशत है. किसानों को 175.63 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. कार्य अच्छा होने की वजह से उपार्जन कार्य जिला में प्रदेश अग्रणी रहा.

इसी तरह कलेक्टर के निर्देशन में नवीन पात्रता पर्ची वितरण एवं राशन वितरण में बेहतर कार्य किया गया है. जिसमें जिला प्रदेश में सिरमौर बना है. जिले में नवीन पात्रता पर्ची पर राशन वितरण में 13,529 के लक्ष्य के विरूद्ध 13275 परिवारों जो कि कुल लक्ष्य के 98.12 प्रतिशत है. इन परिवारों को राशन वितरण कर दिसंबर माह की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में जिला प्रथम स्थान पर रहा है. बता दें कि जिला नवंबर माह की रैंकिंग में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था.

स्व सहायता समूह की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2020 -21 में प्रशासन द्वारा बैंकों के माध्यम से जिले के 1305 स्व सहायता समूहों को 18 करोड़ 25 लाख रुपए का बैंक ऋण उपलब्ध कराया गया है. उपलब्ध ऋण के माध्यम से समूह की महिलाएं ना केवल कोरोना महामारी से उपजे वित्तीय संकट से उभर पाएंगी, बल्कि उन्हें अपनी आजीविका सुदृढ़ करने में भी मदद मिलेगी.

इसी आधार पर सीएम शिवराज ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर होशंगाबाद जिले की सराहना की है. इस सफलतापूर्वक कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम को भी बधाई दी. इस बैठक में नर्मदापुरम कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जे.एस. कुशवाहा, कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.