भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने योग कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. योगाभ्यास का कार्यक्रम बीजेपी कार्यालय परिसर में हुआ. हालांकि, कार्यक्रम शहर की बोट क्लब पर कराने की पूरी तैयारियां हो गई थी, लेकिन देर रात जब सीएम के सामने सोमवार का प्रोग्राम रखा गया तो मुख्यमंत्री ने योग दिवस कार्यक्रम बोट क्लब पर कराए जाने पर अपनी आपत्ति जताई. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया.
सीएम ने बीजेपी कार्यालय में किया योग
मुख्यमंत्री शिवराज ने इस मौके पर कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों की दिनचर्या में योग शामिल था, उन लोगों पर इस बीमारी का खास असर देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग से बेहतर और कोई व्यायाम नहीं है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आवाहन पर योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिली है. लोग स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी जीवन शैली में जरूर शामिल करें.
वैक्सीनेशन महाअभियान: 7 हजार सेंटर पर हर दिन 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
वैक्सीनेशन को लेकर सीएम की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान शुरू किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के पहले लोग वैक्सीनेशन करा लें. सरकार की कोशिश है कि तीसरी लहर के पहले प्रदेश में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करा लिया जाए, ताकि लहर से बहुत ज्यादा असर ना हो.