ETV Bharat / state

CM Shivraj PC: OBC वर्ग से माफी मांगे Congress, राहुल गांधी को माफी यात्रा निकालनी चाहिए - राहुल गांधी सभी धर्मों का अपमान करते हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिनको ना राष्ट्र की जानकारी है और ना राष्ट्रनीति की. राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहु बन गए हैं. पूरे देश में अमृत काल चल रहा है पर कांग्रेस में राहुकाल चल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अहंकार छोड़कर ओबीसी वर्ग से माफी मांगनी चाहिए और सत्याग्रह नहीं राहुल गांधी को माफी यात्रा निकालनी चाहिए.

Cm shivraj target Rahul Gandhi
CM Shivraj PC: OBC वर्ग से माफी मांगे Congress
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 5:51 PM IST

CM Shivraj PC: OBC वर्ग से माफी मांगे Congress

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर राहुल गांधी नेहरू या गांधी परिवार से ना होते तो कहां होते, यह सारा देश जानता है. इसे बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन कांग्रेस के लोग राहुल गांधी जबरदस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं. जबकि हकीकत और वास्तविकता यह है कि राहुल गांधी गांधी-नेहरू परिवार के सबसे असफल, सबसे कमजोर, गैर जिम्मेदार और अहंकारी नेता हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि देश भूला नहीं होगा, राहुल गांधी का ये अहंकार नहीं था तो क्या था, जब केंद्र सरकार के लाए गए ऑर्डिनेंस को फाड़ कर फेंक दिया था.

राहुल गांधी सभी धर्मों का अपमान करते हैं : सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी अलग-अलग धर्मों का अपमान करते हैं. जातियों का अपमान करते हैं. राहुल गांधी जानते हैं कि पिछड़ा वर्ग उन्हें चुनौती नहीं दे सकता तो कुछ भी बोल दो. अहंकार में आकर उन्होंने पिछड़े वर्ग को गाली दी और गाली भी ऐसी की, पूरी की पूरी जाति को चोर बता दिया. यह अहंकार नहीं है तो क्या है. राहुल गांधी बताएं कि इसके बाद भी कह रहे हैं कि माफी नहीं मांगेंगे. यह तो चोरी भी है और सीनाजोरी भी है. पिछड़ा वर्ग कह रहा है कि हम ना कांग्रेस को माफ करेंगे और ना राहुल गांधी को.

...तो कांग्रेस का नाम मिट जाएगा : सीएम शिवराज ने कहा है कि अभी तो केवल सांसदी ही गई है और बंगला गया है. कांग्रेस ने अगर कुछ लोगों से टकराने की कोशिश की तो नाम भी मिट जाएगा. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि उसने न कभी कोर्ट के फैसलों का सम्मान किया ना ही दलितों व पिछड़ों का. ऐसे एक नहीं, कई उदाहरण हैं. स्वर्गीय राजीव गांधी ने शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कैसे पलटा था, यह सारा देश जानता है. सीताराम केसरी जैसे नेता का अंतिम समय कैसा तिरस्कार किया गया, उनका सामान तक सड़कों पर फिंकवा दिया था. ऐसे में हम राहुल गांधी से यह उम्मीद भी नहीं कर सकते कि वह पिछड़े वर्ग का और न्याय व्यवस्था का सम्मान करेंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

माफी क्यों नहीं मांग रहे राहुल गांधी : सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस बताए कि राहुल गांधी ना कोर्ट के बाहर माफी मांग रहे हैं और ना कोर्ट के अंदर और ना सदन में माफी मांग रहे. सजा कोर्ट ने दी है तो इसमें भी षड्यंत्र बता रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं और यह कांग्रेसी हैं जिसके नेता कह रहे हैं कि राहुल गांधी परिवार के लिए अलग ही कानून होना चाहिए. राहुल गांधी के लिए सत्याग्रह की घोषणा करने वाली कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा कि वह राहुल के ओबीसी वर्ग के अपमान करने वाले बयान को संरक्षण क्यों दे रहे हैं. कांग्रेस को अहंकार छोड़कर ओबीसी वर्ग से माफी मांगनी चाहिए और सत्याग्रह नहीं, राहुल गांधी को माफी यात्रा निकालनी चाहिए.

CM Shivraj PC: OBC वर्ग से माफी मांगे Congress

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर राहुल गांधी नेहरू या गांधी परिवार से ना होते तो कहां होते, यह सारा देश जानता है. इसे बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन कांग्रेस के लोग राहुल गांधी जबरदस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं. जबकि हकीकत और वास्तविकता यह है कि राहुल गांधी गांधी-नेहरू परिवार के सबसे असफल, सबसे कमजोर, गैर जिम्मेदार और अहंकारी नेता हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि देश भूला नहीं होगा, राहुल गांधी का ये अहंकार नहीं था तो क्या था, जब केंद्र सरकार के लाए गए ऑर्डिनेंस को फाड़ कर फेंक दिया था.

राहुल गांधी सभी धर्मों का अपमान करते हैं : सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी अलग-अलग धर्मों का अपमान करते हैं. जातियों का अपमान करते हैं. राहुल गांधी जानते हैं कि पिछड़ा वर्ग उन्हें चुनौती नहीं दे सकता तो कुछ भी बोल दो. अहंकार में आकर उन्होंने पिछड़े वर्ग को गाली दी और गाली भी ऐसी की, पूरी की पूरी जाति को चोर बता दिया. यह अहंकार नहीं है तो क्या है. राहुल गांधी बताएं कि इसके बाद भी कह रहे हैं कि माफी नहीं मांगेंगे. यह तो चोरी भी है और सीनाजोरी भी है. पिछड़ा वर्ग कह रहा है कि हम ना कांग्रेस को माफ करेंगे और ना राहुल गांधी को.

...तो कांग्रेस का नाम मिट जाएगा : सीएम शिवराज ने कहा है कि अभी तो केवल सांसदी ही गई है और बंगला गया है. कांग्रेस ने अगर कुछ लोगों से टकराने की कोशिश की तो नाम भी मिट जाएगा. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि उसने न कभी कोर्ट के फैसलों का सम्मान किया ना ही दलितों व पिछड़ों का. ऐसे एक नहीं, कई उदाहरण हैं. स्वर्गीय राजीव गांधी ने शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कैसे पलटा था, यह सारा देश जानता है. सीताराम केसरी जैसे नेता का अंतिम समय कैसा तिरस्कार किया गया, उनका सामान तक सड़कों पर फिंकवा दिया था. ऐसे में हम राहुल गांधी से यह उम्मीद भी नहीं कर सकते कि वह पिछड़े वर्ग का और न्याय व्यवस्था का सम्मान करेंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

माफी क्यों नहीं मांग रहे राहुल गांधी : सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस बताए कि राहुल गांधी ना कोर्ट के बाहर माफी मांग रहे हैं और ना कोर्ट के अंदर और ना सदन में माफी मांग रहे. सजा कोर्ट ने दी है तो इसमें भी षड्यंत्र बता रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं और यह कांग्रेसी हैं जिसके नेता कह रहे हैं कि राहुल गांधी परिवार के लिए अलग ही कानून होना चाहिए. राहुल गांधी के लिए सत्याग्रह की घोषणा करने वाली कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा कि वह राहुल के ओबीसी वर्ग के अपमान करने वाले बयान को संरक्षण क्यों दे रहे हैं. कांग्रेस को अहंकार छोड़कर ओबीसी वर्ग से माफी मांगनी चाहिए और सत्याग्रह नहीं, राहुल गांधी को माफी यात्रा निकालनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.