भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अलग-अलग विषयों पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 'तांडव' वेब सीरीज पर बैन लगाने और मध्य प्रदेश के लिए एक और एम्स बनाने की बात कही.
सिवनी में मेडिकल कॉलेज, एमपी में एक और एम्स की मांग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से मुलाकात के दौरान सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की. इसके अलावा मध्य प्रदेश में एक और एम्स की स्थापना की मांग रखी. इस दौरान सीएम ने डॉक्टर हर्षवर्धन को कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की. इसके साथ सीएम शिवराज ने वैक्सीनेशन को लेकर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी.
'तांडव' वेब सीरीज को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम शिवराज ने सिंगरौली में कोल ब्लॉक के लिए फॉरेस्टक्लीयरेंस के संबंध में चर्चा की. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने जावड़ेकर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर भी चर्चा की, जिसे तुरंत बैन करने की मांग की गई. साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर लगाने की मांग की गई.
नितिन गडकरी से तीन विषयों पर चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. तीन प्रमुख विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की, जिसमें मुख्य रुप से अटल एक्सप्रेस-वे, एमएसएमई क्लस्टर और सड़कों के प्रस्ताव जैसे विषय शामिल रहे.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा करते हुए कहा कि अटल एक्सप्रेस-वे हमारे पिछड़े क्षेत्र ग्वालियर चंबल संभाग के लिए वरदान साबित होगा. यह केवल रोड ही नहीं होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियां विकसित करने का जरिया होगा.
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 19 एमएसएमई क्लस्टर विकसित करने का प्रस्ताव भारत सरकार के पास भेजा गया है. उनमें से जबलपुर कनिष्ठा में नमकीन क्लस्टर को स्वीकृत किया गया है.