भोपाल। ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को राशि वितरित की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा है कि बाजार में उतर रही बड़ी-बड़ी कंपनियों को छोटे-मोटे काम धंधे प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा. ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10-10 हजार की राशि वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे प्रावधान करेगी ताकि छोटे काम धंधे मध्यप्रदेश में प्रभावित ना हो. सरकार प्रदेश के छोटे व्यवसायियों के हित संरक्षित करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 हजार हितग्राहियों के खाते में दस-दस हजार रुपए की राशि अंतरित की है.
राजधानी के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'ऊंची ब्याज दरों पर जिन्होंने किसानों को लोन दिया है उनका लोन सरकार माफ करेगी. ऐसे लोगों को किसानों का खून चूसने नहीं दिया जाएगा. ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत अभी तक 8 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, सरकार की कोशिश है कि सभी को लोन मिले.'
हजार चुकाएंगे तो 20 हजार की राशि फिर मिलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर के तहत सभी को आइडेंटी कार्ड दिए जाएंगे, ताकि उन्हें कोई परेशान ना करें. इस तरह के प्रावधान शहरी क्षेत्रों में ही किए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत अभी 10 हजार का लोन दिया जा रहा है जो ईमानदारी से यह ऋण चुकाएगा, उसे 20 हज़ार का ऋण दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'जल्द ही सरकार ग्रामीण इलाकों में भी हॉकर्स कॉर्नर खोलने की व्यवस्था करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं की भी डिजाइनिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों का हित सुरक्षित करेगी, इसलिए माफियाओं के खिलाफ अभियान में अभी निर्देश दिए गए हैं कि कार्रवाई के नाम पर गरीबों को परेशान न किया जाए.