भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन जिलों में टेस्टिंग कम है, वहां टेस्टिंग बढ़ाई जाए. जिलों की परिस्थिति के हिसाब से उनको रन टाइम और संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाए. इंटरस्टेट बॉर्डर पर निगरानी रखी जाए और जो भी बाहर से आने वाले लोग हैं, उनकी स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाए.
राज्य मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने और भीड़ नहीं लगाने के लिए जागरुक किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसा ना करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए. छतरपुर जिले की समीक्षा में सामने आया कि पिछले 7 दिनों में यहां 113 कोरोना के नए मरीज मिल चुके हैं. मुख्यमंत्री ने इंटरस्टेट बॉर्डर पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए. इसी तरह बड़वानी जिले में पिछले 7 दिन में 95 नए मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए.
भोपाल में सामने आए सबसे ज्यादा मामले
कोरोना की जिलेवार समीक्षा में सामने आया है कि सबसे ज्यादा 177 कोरोना के मामले भोपाल में आए हैं. वहीं इंदौर में 99 ग्वालियर में 63 मुरैना में 49 छतरपुर में 30, जबलपुर में 28, विदिशा में 25, उज्जैन में 24 नीमच में 20, बड़वानी में 20, झाबुआ में 18, रीवा में 17 और होशंगाबाद में 16 नए मामले मिले हैं. दमोह में 25 टेस्ट में 13 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
मंदिरों में एक बार में 5 से ज्यादा व्यक्ति ना जाएं
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में उपासना स्थलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मंदिरों और उपासना स्थलों पर एक बार में 5 से ज्यादा व्यक्ति ना जाए. सतना जिले की समीक्षा में पाया गया कि मैहर में कोरोना के कई नए मामले सामने आए हैं.