भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखा रहे मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया. सीएम ने खिलाड़ियों को स्वामी विवेकानंद के स्मरण बताते हुए प्रोत्साहित किया. सीएम ने कहा कि कोशिश करने वालो की हार नहीं होती.
मध्यप्रदेश का रणजी ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला मुंबई से : बता दें कि 22 जून को मध्यप्रदेश का रणजी ट्रॉफी में फाइनल मुकाबला मुंबई से होना है. कई बार की चैंपियन रही मुंबई की टीम से मध्य प्रदेश का मुकाबला होगा. इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीम के सभी सदस्यों से बात की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिवराज ने सबसे पहले टीम के कप्तान से कठिन मुकाबलों के बारे में जानकारी ली और यह भी पूछा कि सबसे सरल मुकाबला कौन सा रहा.
खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं : सीएम शिवराज ने कहा कि टीम बेहतर का खेल का प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री चौहान ने मध्य प्रदेश टीम के कोच चंद्रकांत पंडित, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव और अन्य खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा वे प्रदेश की जनता की ओर से भी खिलाड़ियों को विजय के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. मध्य प्रदेश टीम को सफलता जरूर प्राप्त होगी.
सीएम आवास पर होगा सम्मान : सीएम ने कहा कि इसके लिए खिलाड़ी भरसक प्रयास करें. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री निवास पर आमंत्रित कर सम्मानित करने की बात भी कही .