भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों के बीच सड़कों पर उतर रहे हैं. वहीं आज सीएम शिवराज राजधानी भोपाल की 6 नंबर स्टॉप की दुकानों पर पहुंचे और लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
24 घंटों में 1350 के करीब कोरोना संक्रमित
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1350 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. भोपाल में 349 मरीज मिले हैं, संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भोपाल के 6 नंबर स्टॉप की दुकानों पर जाकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की. सीएम ने दुकानदारों से कहा कि वह ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करें. सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना गति पकड़ रहा है, भोपाल और इंदौर में कोरोना पहले से भी तेज फैल रहा है. लिहाजा हमे इस संकट से बचना है. हम सभी के लिए मास्क जरूरी है.
वीकेंड लॉकडाउन से पहले सड़क पर उतरे CM, बोले- प्लीज मास्क लगाएं
कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है
शिवराज सरकार के 23 मार्च को 1 साल हो रहे हैं. जब सरकार बनी थी तब भी कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन 1 साल होने पर कोरोना फिर से वापसी कर गया है, इसी वजह से शिवराज सड़कों पर उतर कर लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सीएम ने की थी अपील
इससे पहले सीएम शिवराज ने शनिवार को न्यू मार्केट में पहुंचकर जनता से अपील की थी कि अगर कोरोना से बचना है तो हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें, क्योंकि मास्क वायरस को फैलने से रोक सकता है. सीएम ने कहा था कि हम नहीं चाहते कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाकर आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया जाए. साथ ही आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़े, इसलिए मैं आप सब से अपील करता हूं कि हमेशा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. बता दें इस दौरान सीएम ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क बांटे और खुद अपने हाथों से मास्क लगाकर उनसे हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की. जिससे बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके.