भोपाल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) के 11वें दिन (2 अगस्त) भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा दिया है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसी के साथ उसने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला हॉकी टीम की इस शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, दृढ़ता और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन!
-
#WomenInBlue did it!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Great show of tenacity, resilience and confidence!
Congratulate the Indian Women's Hockey team for cruising into the semifinal of #Hockey in #Tokyo2020. I am sure, you will succeed in the next game too. My best wishes! #Olympics #IND #TeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/FEPL45Cwtw
">#WomenInBlue did it!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2021
Great show of tenacity, resilience and confidence!
Congratulate the Indian Women's Hockey team for cruising into the semifinal of #Hockey in #Tokyo2020. I am sure, you will succeed in the next game too. My best wishes! #Olympics #IND #TeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/FEPL45Cwtw#WomenInBlue did it!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2021
Great show of tenacity, resilience and confidence!
Congratulate the Indian Women's Hockey team for cruising into the semifinal of #Hockey in #Tokyo2020. I am sure, you will succeed in the next game too. My best wishes! #Olympics #IND #TeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/FEPL45Cwtw
सीएम ने लिखा, 'टोक्यों ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई. मुझे यकीन है, आप अगले गेम में भी सफल होंगे मेरी शुभकामनाएं!'
एथलेटिक्स में भी भारत ने रचा इतिहास
बता दें, भारत आज एथलेटिक्स में भी इतिहास रच सकता है. कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में उतरेंगी. वह पदक जीतने में कामयाब रहीं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी.
पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में
ओई हॉकी स्टेडियम नॉर्थ पिच- 2 पर खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में हाकेरूज नाम से मशहूर आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने किया. यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर हुआ. दुनिया की नौवें नम्बर की भारतीय टीम ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए दुनिया की नम्बर-2 ऑस्ट्रेलिया को हराया और पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची.
तीसरे ओलंपिक में भारत
मालूम हो कि भारत अपने तीसरे ओलंपिक में खेल रहा है. मास्को (1980) के 36 साल के बाद उसने रियो ओलंपिक (2016) के लिए क्वालीफाई किया था. मास्को ओलंपिक में महिला हॉकी टूर्नामेंट 25 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चला था, इसमें सिर्फ छह टीमों ने हिस्सा लिया था. जिम्बाब्वे ने पूल चरण के समापन पर पूल के शीर्ष पर स्वर्ण पदक जीता. चेकोस्लोवाकिया और सोवियत संघ ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता.
भारत ने पूल में पांच मैचों में दो जीत हासिल की थी, उसका एक मैच ड्रॉ रहा था. जबकि उसे दो मैचों में हार मिली थी. पांच अंकों के साथ भारत अंतिम रूप से चौथे स्थान पर रहा था. इसके बाद भारत ने साल 2016 के रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन वह 12 टीमों के टूर्नमेंट में अंतिम स्थान पर रही थी. भारत को पूल स्तर पर पांच मैचों में सिर्फ एक ड्रॉ नसीब हुआ था.
भारत के लिए दोहरी खुशी
इस गेम में भारत के लिए 2 दिनों में ये दूसरी खुशी है. रविवार को पुरुष हॉकी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को 3-1 से मात दी. 49 साल बाद पुरुष हॉकी की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले मॉन्ट्रियल ओलंपिक (1972) में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि भारतीय टीम ने 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन उस दौरान भारत ने 6 टीमों के पूल में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.
इससे पहले मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भारत की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू द्वारा टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी थी. चौहान एवं पटेल ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा ब्रिटेन को दी गई शिकस्त पर हार्दिक बधाई भी दी.