भोपाल। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू करने जा रही है, मोदी 2.0 के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरहाना की है. सीएम ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय रहते ही लॉकडाउन का फैसला किया, उससे COVID-19 से लड़ने के लिए देश-प्रदेश तैयार हो सका. आपके इस दूरदर्शी फैसले ने हजारों अनमोल जिंदगियों को बचा लिया. आपके सक्षम नेतृत्व को पाकर देश धन्य हुआ, आपका अभिनंदन.
सीएम शिवराज ने अगले ट्वीट में लिखा कि मोदी नाम का मंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा हुआ है, जहां भी जाओ, देश-विदेश में या प्रदेश में, हर जगह आपको मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं. ये मंत्र हम सब के हृदय को एक नयी ऊर्जा से भर देता है.
-
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व का लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया है। विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों ने भी भारत के #COVID19 से लड़ने और इसे काबू में रखने के प्रयासों को सराहा है। देश को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। #1YearOfModi2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व का लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया है। विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों ने भी भारत के #COVID19 से लड़ने और इसे काबू में रखने के प्रयासों को सराहा है। देश को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। #1YearOfModi2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 30, 2020भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व का लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया है। विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों ने भी भारत के #COVID19 से लड़ने और इसे काबू में रखने के प्रयासों को सराहा है। देश को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। #1YearOfModi2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 30, 2020
-
MODI नाम का मंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा हुआ है। जहां भी जाओ, देश-विदेश में या प्रदेश में, हर जगह आपको मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं। ये मंत्र हम सब के हृदय को एक नयी ऊर्जा से भर देता है। #1YearofModi2 pic.twitter.com/JZc7l2tLqm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MODI नाम का मंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा हुआ है। जहां भी जाओ, देश-विदेश में या प्रदेश में, हर जगह आपको मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं। ये मंत्र हम सब के हृदय को एक नयी ऊर्जा से भर देता है। #1YearofModi2 pic.twitter.com/JZc7l2tLqm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 30, 2020MODI नाम का मंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा हुआ है। जहां भी जाओ, देश-विदेश में या प्रदेश में, हर जगह आपको मोदी-मोदी के नारे सुनाई पड़ते हैं। ये मंत्र हम सब के हृदय को एक नयी ऊर्जा से भर देता है। #1YearofModi2 pic.twitter.com/JZc7l2tLqm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 30, 2020
आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी देशभर में आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके तहत बीजेपी कार्यकर्ता घर घर जाकर कोविड-19 से लड़ने और मोदी सरकार के बड़े फैसलों के बारे में बताएंगे. जिसमें अनुच्छेद 370 और राम मंदिर निर्माण जैसे कई निर्णय शामिल हैं. वहीं बीजेपी इस दौरान वर्चुअल रैली कर कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित भी करेगी.