ETV Bharat / state

CM शिवराज के आह्वान पर कई नेताओं ने DP में लगाई महाकाल लोक की तस्वीर, कुछ ने नहीं बदली तो कांग्रेस ने तंज कसा - पूर्व मुख्य सचिवों ने खड़े किए सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकांउट की डीपी (CM Shivraj change DP) बदल दिया है. उन्होंने डीपी में महाकाल लोक की फोटो (CM Shivraj DP Mahakal Lok) लगाई है. सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों से अपनी डीपी बदलने का आह्वान किया है. सीएम के आह्वान के बाद मंत्रियों, विधायकों और अफसरों ने भी अपने ट्विटर अकाउंट की डीपी को बदल लिया, लेकिन केंद्रीय मंत्रियों और प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने अपनी डीपी नहीं बदली है. (CM Shivraj call change DP) (CM Shivraj change DP) (Many leaders changed DP) (Some leaders not change) (Congress comment)

CM Shivraj call change DP
CM शिवराज के आह्वान पर कई नेताओं ने DP में लगाई महाकाल लोक की तस्वीर
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 2:08 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज के आह्वान पर कई मंत्री और संगठन पदाधिकारियों ने अपने ट्वीटर एकाउंट की डीपी बदली है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रेम सिंह पटेल, इंदर सिंह परमार, रामखेलावन पटेल, बृजेंद्र सिंह यादव, रामकिशोर कावरे, कृष्णा गौर, जालम सिंह सहित भाजपा के कई नेताओं ने अपनी डीपी बदल ली हैं. डीपी बदलने वाले अफसरों में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह,कमिश्नर, उज्जैन कलेक्टर, टीकमगढ़, कटनी, बैतूल, सीहोर, सिंगरौली, मंदसौर कलेक्टर सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं।

  • 𝟏𝟏 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा "श्री महाकाल लोक" का लोकार्पण किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम श्री @ChouhanShivraj ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर बदला और नागरिकों से इस एतिहासिक पल के साक्षी बनने की अपील की है। #ShriMahakalLok #JansamparkMP pic.twitter.com/GBT7ykyo9p

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रवक्ता ने खिल्ली उड़ाई : कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश और केंद्रीय मंत्रियों की डीपी शेयर की है, जिसमे उन्होंने महाकाल लोक की डीपी नहीं लगाई है. सलूजा ने ट्वीट किया कि भाजपा संगठन के निर्देशों को हवा में उड़ाते भाजपा के केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय पदाधिकारी. किसी ने भी प्रधानमंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर भाजपा संगठन की अपील पर भी अपनी सोशल मीडिया डीपी नहीं बदली.

Mahakaleshwar Corridor: बाबा महाकाल के दर पर MP सरकार, जानें आज CM शिवराज का उज्जैन प्लान

पूर्व मुख्य सचिवों ने खड़े किए सवाल : वहीं पूर्व मुख्य सचिव के एसशर्मा का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना होता है, लेकिन अब देखा जा रहा है कि ब्यूरोक्रेसी संविधान के प्रति कम सरकार को खुश करने में ज्यादा लगी रहती है. इससे चलते अब नौकरशाही की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होने लगे हैं. (CM Shivraj call change DP) (CM Shivraj change DP) (Many leaders changed DP) (Some leaders not change) (Congress comment)

भोपाल। सीएम शिवराज के आह्वान पर कई मंत्री और संगठन पदाधिकारियों ने अपने ट्वीटर एकाउंट की डीपी बदली है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रेम सिंह पटेल, इंदर सिंह परमार, रामखेलावन पटेल, बृजेंद्र सिंह यादव, रामकिशोर कावरे, कृष्णा गौर, जालम सिंह सहित भाजपा के कई नेताओं ने अपनी डीपी बदल ली हैं. डीपी बदलने वाले अफसरों में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह,कमिश्नर, उज्जैन कलेक्टर, टीकमगढ़, कटनी, बैतूल, सीहोर, सिंगरौली, मंदसौर कलेक्टर सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं।

  • 𝟏𝟏 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा "श्री महाकाल लोक" का लोकार्पण किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम श्री @ChouhanShivraj ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर बदला और नागरिकों से इस एतिहासिक पल के साक्षी बनने की अपील की है। #ShriMahakalLok #JansamparkMP pic.twitter.com/GBT7ykyo9p

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रवक्ता ने खिल्ली उड़ाई : कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश और केंद्रीय मंत्रियों की डीपी शेयर की है, जिसमे उन्होंने महाकाल लोक की डीपी नहीं लगाई है. सलूजा ने ट्वीट किया कि भाजपा संगठन के निर्देशों को हवा में उड़ाते भाजपा के केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय पदाधिकारी. किसी ने भी प्रधानमंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर भाजपा संगठन की अपील पर भी अपनी सोशल मीडिया डीपी नहीं बदली.

Mahakaleshwar Corridor: बाबा महाकाल के दर पर MP सरकार, जानें आज CM शिवराज का उज्जैन प्लान

पूर्व मुख्य सचिवों ने खड़े किए सवाल : वहीं पूर्व मुख्य सचिव के एसशर्मा का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना होता है, लेकिन अब देखा जा रहा है कि ब्यूरोक्रेसी संविधान के प्रति कम सरकार को खुश करने में ज्यादा लगी रहती है. इससे चलते अब नौकरशाही की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होने लगे हैं. (CM Shivraj call change DP) (CM Shivraj change DP) (Many leaders changed DP) (Some leaders not change) (Congress comment)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.