भोपाल। आज विश्व वन्यजीव दिवस है, इस मौके पर सभी पर्यावरण कार्यकर्ता जागरुकता के लिए अभियान चला रहे हैं. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मौके पर सभी लोगों से वन्य जीवो और वनस्पतियों के संरक्षण संवर्धन के लिए योगदान देने की अपील की है.
वन्य जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धरती के संतुलन के लिए वन्य जीवों और वनस्पतियों की आश्यकता के लिए जोर दिया और कहा कि ' धरा के संतुलन के लिए भी दोनों आवश्यक हैं. इस पुनीत अवसर पर वन्य जीवों व वनस्पतियों के संरक्षण, संवर्धन के लिए संकल्प लें और हरसंभव योगदान दें.
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि 'आज विश्व वन्यजीव दिवस है और हम सबके लिए यह गौरव व हर्ष की बात है कि हमारी धरती जीवों और वनस्पतियों से समृद्ध है'
पौधा रोपण करेंगे सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान रोजान एक पौधा रोपण करने के अपने अभियान में वो सुबह 11 बजे स्मार्ट सिटी में पौधा रोपड़ करेंगे. बता दें सीएम प्रकृति प्रेम और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए रोजाना एक पौधा रोपते हैं.
कब शुरू हुआ विश्व वन्यजीव दिवस
20 दिसंबर 2013 को अपने 68वें सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 3 मार्च को यह दिवस मनाने की घोषणा की. जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन, वन्य जीवों और वनस्पतियों (CITES) के संरक्षण के 1973 के संकल्प को दोहराया था.
विश्व वन्यजीव दिवस 2021 में क्या खास
विश्व वन्यजीव दिवस जैव विविधता का जश्न मनाने का अद्भुत अवसर है. जिसे हम अपने प्लेनेट के साथ साझा करते हैं. पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाए रखने वाले नाजुक संतुलन को भी बरकरार रखते हैं. विश्व वन्यजीव दिवस-2021 वन आधारित आजीविका का जश्न मनाने और वन्यजीव प्रबंधन मॉडल को बढ़ावा देने के लिए है.