ETV Bharat / state

MP में महिलाओं के लिए खुला खजाना, लाडली बहना के बाद अब जीवन-जननी योजना - जीवन जननी योजना एमपी

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम शिवराज को घोषणावीर कहने से किसी मंच से नहीं चूकते हैं. एमपी के सीएम अपनी घोषणाओं को लेकर जानें जाते हैं. एमपी में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में योजनाओं का पिटारा खुलना लाजमी है. एमपी की लाडली बहना योजना अभी सुर्खियों में ही बनी हुई है इसी बीच सीएम ने एक नई योजना की घोषणा कर दी है. जानें क्या है योजना में खास..

jeevan janani yojana
जीवन जननी योजना
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:08 PM IST

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की आधी आबादी को साधने के लिए राज्य सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. महिलाओं को साधने शिवराज सरकार एक के बाद एक नई योजनाएं लांच कर रही है. प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना के बाद अब महिलाओं के लिए एक और योजना लाने जा रही है. इस योजना में गर्भवती महिलाओं के खाते में राज्य सरकार 4 हजार रुपए की राशि डालेगी. राज्य सरकार ने इस योजना का नामकरण जीवन जननी योजना किया है. इस योजना को लेकर पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऐलान किए जाने के बाद विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. योजना को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी.

महिलाओं के लिए खुला खजाना: आगामी विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार महिलाओं के जरिए सत्ता की चाबी पाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इसको ध्यान में रखकर सरकार लगातार महिला वर्ग को लुभाने एक के बाद एक योजनाएं लांच करने में जुटी है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को इस मामले में ट्रंप कार्ड माना जा रहा है.

  1. इस योजना के बाद राज्य सरकार पिछले दिनों प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नए स्वरूप को मंजूरी दे चुकी है. इसमें परिवार में दूसरी बेटी के जन्म पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. प्रथम प्रसव पर 5 हजार रुपए दिए जाते हैं.
  2. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित रहने वाली अविवाहित बेटियों के लिए भी राज्य सरकार एक नई योजना लाने जा रही है. इसमें 21 साल के बाद से उनके विवाह तक सरकार बेटियों को 1 हजार रुपए देने जा रही है.
  3. संबल योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवारों की महिलाओं को प्रसूती सहायता योजना में गर्भवती होने से लेकर बाद तक सरकार आर्थिक लाभ दे ही है.
  4. देश भर में हिट हुई प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना में सरकार पहले ही जन्म से 21 साल तक आर्थिक लाभ दिया जा रहा है.
  5. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के जरिए राज्य सरकार गरीब दूल्हा-दुल्हन को दहेज की सामान पहले से ही दे रही है. शिवराज सरकार इसकी राशि भी 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर चुकी है, यह राशि अब सीधे खाते में दी जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें

गर्भवती महिलाओं को मिलेगी मुफ्त दवा: राज्य सरकार की नई योजना जीवन जननी योजना का लाभ गरीब महिलाओं को मिलेगा. इस योजना के लिए पति को आयकर दाता नहीं होना चाहिए. इस योजना के तहत संभागीय स्तर पर ड्रग वेयर हाउस भी स्थापित किया जाएगा. जहां से गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में दवा मिल सकेगी. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के खाते में 4 हजार रुपए की राशि डाली जाएगी.

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की आधी आबादी को साधने के लिए राज्य सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. महिलाओं को साधने शिवराज सरकार एक के बाद एक नई योजनाएं लांच कर रही है. प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना के बाद अब महिलाओं के लिए एक और योजना लाने जा रही है. इस योजना में गर्भवती महिलाओं के खाते में राज्य सरकार 4 हजार रुपए की राशि डालेगी. राज्य सरकार ने इस योजना का नामकरण जीवन जननी योजना किया है. इस योजना को लेकर पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऐलान किए जाने के बाद विभाग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. योजना को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी.

महिलाओं के लिए खुला खजाना: आगामी विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार महिलाओं के जरिए सत्ता की चाबी पाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इसको ध्यान में रखकर सरकार लगातार महिला वर्ग को लुभाने एक के बाद एक योजनाएं लांच करने में जुटी है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को इस मामले में ट्रंप कार्ड माना जा रहा है.

  1. इस योजना के बाद राज्य सरकार पिछले दिनों प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नए स्वरूप को मंजूरी दे चुकी है. इसमें परिवार में दूसरी बेटी के जन्म पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. प्रथम प्रसव पर 5 हजार रुपए दिए जाते हैं.
  2. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित रहने वाली अविवाहित बेटियों के लिए भी राज्य सरकार एक नई योजना लाने जा रही है. इसमें 21 साल के बाद से उनके विवाह तक सरकार बेटियों को 1 हजार रुपए देने जा रही है.
  3. संबल योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवारों की महिलाओं को प्रसूती सहायता योजना में गर्भवती होने से लेकर बाद तक सरकार आर्थिक लाभ दे ही है.
  4. देश भर में हिट हुई प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना में सरकार पहले ही जन्म से 21 साल तक आर्थिक लाभ दिया जा रहा है.
  5. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के जरिए राज्य सरकार गरीब दूल्हा-दुल्हन को दहेज की सामान पहले से ही दे रही है. शिवराज सरकार इसकी राशि भी 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर चुकी है, यह राशि अब सीधे खाते में दी जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें

गर्भवती महिलाओं को मिलेगी मुफ्त दवा: राज्य सरकार की नई योजना जीवन जननी योजना का लाभ गरीब महिलाओं को मिलेगा. इस योजना के लिए पति को आयकर दाता नहीं होना चाहिए. इस योजना के तहत संभागीय स्तर पर ड्रग वेयर हाउस भी स्थापित किया जाएगा. जहां से गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में दवा मिल सकेगी. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के खाते में 4 हजार रुपए की राशि डाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.