भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना और बजट में किसानों की ब्याज माफी को लेकर शिवराज सरकार पंचायत स्तर तक इसकी ब्रांडिंग करेगी, बीजेपी ने इसके लिए पंचायत स्तर तक बजट बैठकें बुलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा जिलों में भी इस तरह की बैठकें की जाएगी, जिसमें स्थानीय बीजेपी नेता और विधायक मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को पूरी ताकत से बजट की खूबियों को निचले स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया है, इसके लिए बीजेपी विधायकों का सीएम हाउस में क्लॉस लगाकर बजट का पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन कराया गया, यह प्रजेंटेशन करीब डेढ़ घंटे चला.
सीएम हाउस में बुलाई गई बैठक: सीएम हाउस में देर शाम विधायक दल की बैठक बुलाई गई, इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि "सभी विधायकों को बजट की जानकारी दी गई है. लाडली बहना योजना को 5 मार्च से इसकी शुरूआत की जा रही है, इसके बाद प्रदेश की सभी पंचायतों में इसकी जानकारी दी जाएगी. इस योजना के फार्म भरने का काम अब 25 मार्च से शुरू होगा. पहले इसकी तारीख 15 मार्च तक थी, लेकिन 14 मार्च से 24 मार्च तक बीजेपी का बूथ सशक्तिकरण अभियान चलेगा, इसलिए इसकी तारीख को आगे बढ़ाकर 25 मार्च किया गया है."
पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन से समझाया बजट: सीएम हाउस में विधायकों को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन से बजट और खासतौर से लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, हालांकि इस दौरान कई विधायकों ने योजना को लेकर खामियां भी बताई. विधायकों ने अविवाहित महिलाओं को योजना का लाभ न दिए जाने पर सवाल उठाए, उधर प्रजेंटेशन के जरिए विधायकों को लाड़ली बहना योजना और महिलाओं को लेकर चलाई जा रही दूसरी योजनाओं की जानकारी दी गई. प्रजेंटेशन के बाद सीएम ने सभी विधायकों को लाड़ली बहना योजना को गांव-गांव तक ले जाने के लिए पंचायत स्तर तक बैठकें बुलाने के निर्देश दिए, जिलों में भी इसको लेकर बैठकें बुलाई जाए, जिसमें बजट के बारे में लोगों को बताया जाए.