भोपाल। आजादी के बाद देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 146वीं जयंती है. राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनायी जा रही सरदार पटेल की जयंती पर मुख्यमंत्री ने भोपाल के शौर्य स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरदार पटेल को स्मरण करते हुए हम संकल्प लें कि देश की तरफ उठने वाली एक भी गलत उंगली या नजर को तबाह कर दिया जाएगा. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद शहर के स्मार्ट पार्क में स्वसहायता समूह की बहनों के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने सप्तपर्णी का पौधा लगाया.
-
आज #RashtriyaEktaDiwas पर भोपाल के स्मार्ट पार्क में स्वसहायता समूह की बहनों के साथ सप्तपर्णी का पौधा रोपा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह पौधा वृक्ष के रूप में परिवर्तित होकर हम सबको सरदार वल्लभभाई पटेल जी के एकता व राष्ट्र सेवा के पुण्य विचारों को जीवंत बनाये रखने हेतु प्रेरित करता रहेगा। #OnePlantADay pic.twitter.com/CHMWRWkc9O
">आज #RashtriyaEktaDiwas पर भोपाल के स्मार्ट पार्क में स्वसहायता समूह की बहनों के साथ सप्तपर्णी का पौधा रोपा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2021
यह पौधा वृक्ष के रूप में परिवर्तित होकर हम सबको सरदार वल्लभभाई पटेल जी के एकता व राष्ट्र सेवा के पुण्य विचारों को जीवंत बनाये रखने हेतु प्रेरित करता रहेगा। #OnePlantADay pic.twitter.com/CHMWRWkc9Oआज #RashtriyaEktaDiwas पर भोपाल के स्मार्ट पार्क में स्वसहायता समूह की बहनों के साथ सप्तपर्णी का पौधा रोपा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2021
यह पौधा वृक्ष के रूप में परिवर्तित होकर हम सबको सरदार वल्लभभाई पटेल जी के एकता व राष्ट्र सेवा के पुण्य विचारों को जीवंत बनाये रखने हेतु प्रेरित करता रहेगा। #OnePlantADay pic.twitter.com/CHMWRWkc9O
राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण
इससे पहले राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को एकता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम के जरिए वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरदार पटेल का स्मरण करते हुए हम संकल्प लें कि देश की तरफ उठने वाली एक भी गलत उंगली या नजर को तबाह कर दिया जाएगा.
-
#RashtriyaEktaDiwas पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम। #SardarVallabhbhaiPatel #NationalUnityDay https://t.co/yYPwWlUhF4
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#RashtriyaEktaDiwas पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम। #SardarVallabhbhaiPatel #NationalUnityDay https://t.co/yYPwWlUhF4
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 31, 2021#RashtriyaEktaDiwas पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम। #SardarVallabhbhaiPatel #NationalUnityDay https://t.co/yYPwWlUhF4
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 31, 2021
देश की सीमाओं पर हमारे जवान तैनात हैं, जो देश की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस है. मैं सभी साथियों और नागरिकों से आग्रह करता हूं कि अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के साथ आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें. सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की विशाल प्रतिमा स्थापना की, जो आज केवड़िया राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा देने वाला स्थल बन गया है. ये एकता और ऊर्जा का स्थल बन गया है. सरदार पटेल को याद करते हुए सीएम ने कहा, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को मैं नमन करता हूं, जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और कुशलता से पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोया. आज जो देश का एकता का स्वरूप दिखाई देता है, इसका श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है. सरदार पटेल ने 562 रियासतों का जिस शांति के भाव से एकता के सूत्र में बांधने का काम किया, वह अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी मजबूत होकर आगे बढ़ सकता है, जब उसका प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वहन करे. हम सभी को देश के विकास के लिए लगन और संकल्प साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है और कर्तव्यों को निभाना है.
सरदार पटेल को किया याद
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूह की बहनों के साथ मिलकर के स्मार्ट पार्क में सप्तपर्णी का पौधा लगाया. इस दौरान ली गयी फोटो को ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा, 'यह पौधा वृक्ष के रूप में परिवर्तित होकर हम सबको सरदार वल्लभभाई पटेल जी के एकता व राष्ट्र सेवा के पुण्य विचारों को जीवंत बनाये रखने हेतु प्रेरित करता रहेगा.' दूसरी तरफ बीजेपी संगठन की तरफ से भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा के सुमन अर्पित किए. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल की कारण ही देश की एकता और अखंडता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत देश को एक सूत्र में बांधा है.