इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ लग्जरी कार ही नहीं बल्कि रिक्शा चलाने के भी शौकीन हैं, उनकी ये खूबी इंदौर में उस समय नजर आई जब ई-रिक्शा योजना के शुभारंभ के पूर्व कार्यक्रम स्थल से मंच तक जाने के लिए उन्होंने मंत्रियों के साथ ई-रिक्शा की सवारी करना चाही, हालांकि भीड़ होने के कारण सीएम खुद रिक्शा नहीं चला पाए लेकिन उन्होंने लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ ई-रिक्शा की सवारी की.
गौरतलब है कि इंदौर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल की गई है. यहां अब महिलाएं भी सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते नजर आएंगी. इस दिशा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां एक भव्य समारोह में महिलाओं द्वारा ई रिक्शा चलित योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने 100 रिक्शे का वितरण भी जरूरतमंद महिलाओं को चाबी देकर किया.