भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सीएम कमलनाथ ने एक समीक्षा बैठक बुलाई है. इस दौरान कमलनाथ मंत्रियों, विधायकों से सरकार की आगामी रूपरेखा और कामकाज के अलावा बीजेपी की जोड़-तोड़ की कोशिशों से कैसे निपटना है इस पर चर्चा करेंगे.
सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दलों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी. हालांकि ज्यादातर प्रत्याशी कमलनाथ को अपना फीडबैक दे चुके हैं लेकिन अब उन तमाम विधायकों से पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की जाएगी. प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए फीडबैक में कुछ विधायक और मंत्री को छोड़कर ज्यादातर प्रत्याशियों ने परिणामों पर संदेह खड़े किए और ईवीएम गड़बड़ी को ही जिम्मेदार मान रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजू सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री सभी विधायकों से चर्चा करेंगे हालांकि जनादेश तो हमें स्वीकार है फिर भी चुनाव परिणामों का विश्लेषण अनिवार्य है. मंत्रियों और विधायकों पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. समीक्षा बैठक होती है और हर राजनीतिक दल में होती है. बैठक में आगे की रणनीति तय करना है कि हम सब आगे कैसे बढ़ें.