ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेंगे सीएम कमलनाथ, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक - चर्चा

सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दलों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी.बैठक में आगे की रणनीति तय करना है कि हम सब आगे कैसे बढ़ें.

चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेंगे सीएम कमलनाथ
author img

By

Published : May 25, 2019, 11:33 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सीएम कमलनाथ ने एक समीक्षा बैठक बुलाई है. इस दौरान कमलनाथ मंत्रियों, विधायकों से सरकार की आगामी रूपरेखा और कामकाज के अलावा बीजेपी की जोड़-तोड़ की कोशिशों से कैसे निपटना है इस पर चर्चा करेंगे.

चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेंगे सीएम कमलनाथ

सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दलों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी. हालांकि ज्यादातर प्रत्याशी कमलनाथ को अपना फीडबैक दे चुके हैं लेकिन अब उन तमाम विधायकों से पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की जाएगी. प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए फीडबैक में कुछ विधायक और मंत्री को छोड़कर ज्यादातर प्रत्याशियों ने परिणामों पर संदेह खड़े किए और ईवीएम गड़बड़ी को ही जिम्मेदार मान रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजू सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री सभी विधायकों से चर्चा करेंगे हालांकि जनादेश तो हमें स्वीकार है फिर भी चुनाव परिणामों का विश्लेषण अनिवार्य है. मंत्रियों और विधायकों पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. समीक्षा बैठक होती है और हर राजनीतिक दल में होती है. बैठक में आगे की रणनीति तय करना है कि हम सब आगे कैसे बढ़ें.

भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सीएम कमलनाथ ने एक समीक्षा बैठक बुलाई है. इस दौरान कमलनाथ मंत्रियों, विधायकों से सरकार की आगामी रूपरेखा और कामकाज के अलावा बीजेपी की जोड़-तोड़ की कोशिशों से कैसे निपटना है इस पर चर्चा करेंगे.

चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेंगे सीएम कमलनाथ

सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दलों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी. हालांकि ज्यादातर प्रत्याशी कमलनाथ को अपना फीडबैक दे चुके हैं लेकिन अब उन तमाम विधायकों से पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की जाएगी. प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए फीडबैक में कुछ विधायक और मंत्री को छोड़कर ज्यादातर प्रत्याशियों ने परिणामों पर संदेह खड़े किए और ईवीएम गड़बड़ी को ही जिम्मेदार मान रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजू सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री सभी विधायकों से चर्चा करेंगे हालांकि जनादेश तो हमें स्वीकार है फिर भी चुनाव परिणामों का विश्लेषण अनिवार्य है. मंत्रियों और विधायकों पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. समीक्षा बैठक होती है और हर राजनीतिक दल में होती है. बैठक में आगे की रणनीति तय करना है कि हम सब आगे कैसे बढ़ें.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता में 6 माह पहले ही काबिज हुई कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भारी झटका लगा है।अप्रत्याशित चुनाव परिणाम ने कांग्रेस की नींद उड़ा कर रख दी है।मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने बेटे की सीट भी बमुश्किल बचा पाए हैं। इन परिस्थितियों में कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़े जाने और जिन मंत्रियों के इलाके में कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है, उनको हटाए जाने की खबरें जोर पकड़ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम कल होने वाली समीक्षा बैठक में कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने और खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों से इस्तीफा मांग सकते हैं। लेकिन कांग्रेस सूत्रों की मानें तो आलाकमान के आदेश पर ना तो कमलनाथ इस्तीफा देने जा रहे हैं और ना ही किसी मंत्रियों से इस्तीफा मांगा जा रहा है।


Body:रविवार को कमलनाथ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। जिसमें लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी। हालांकि ज्यादातर प्रत्याशी वनटूवन कमलनाथ को अपना फीडबैक दे चुके हैं। लेकिन अब उन तमाम विधायकों से पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि लोकसभा प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए फीडबैक में कुछेक विधायक और मंत्री को छोड़कर ज्यादातर प्रत्याशियों ने परिणामों पर संदेह खड़े किए हैं और ईवीएम गड़बड़ी को ही जिम्मेदार मान रहे हैं। ज्यादातर प्रत्याशियों का कहना है कि परिणाम इस तरह आएंगे, ऐसी परिस्थितियां तो ना वोटिंग में नजर आई और ना ही प्रचार के दौरान नजर आए।कई लोकसभा प्रत्याशियों ने तो मुख्यमंत्री को यह बताया है कि उनके पास काफी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं और अपने इलाके के चुनाव परिणामों पर हैरानी जता रहे हैं। फिलहाल रविवार को हो रही समीक्षा बैठक में विधायकों से सरकार की आगामी रूपरेखा और कामकाज के अलावा बीजेपी की जोड़-तोड़ की कोशिशों से कैसे निपटना है,इस पर चर्चा की जाएगी।


Conclusion:मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजू सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री सभी विधायकों से चर्चा करेंगे हालांकि जनादेश तो हमें स्वीकार है फिर भी चुनाव परिणामों का विश्लेषण अनिवार्य है क्योंकि जिस प्रकार के परिणाम आए हैं उसमें कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि यह कैसे हुआ और क्या हो गया मंत्रियों और विधायकों पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा इस तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी समीक्षा बैठक होती है और हरा राजनैतिक दल में होती है बैठक में आगे की रणनीति तय करना है कि हम सब आगे कैसे बढ़े।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.