भोपाल। गर्मी आते ही जल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में जलसंकट की संभावनाएं बढ़ गई हैं. सीएम कमलनाथ ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए शासन-प्रशासन को सचेत और सजग रहकर जलसंकट से निपटने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पानी की जरूरतों को देखते हुए आज से ही इसके सटीक इंतजाम करने होंगे.
गर्मी में नागरिकों को पेयजल सुचारु रुप से मिल सके इसलिए सीएम ने सभी स्थानीय निकायों से सभी पेयजल स्त्रोतों की मरम्मत कर उन्हें चालू करने के लिए कहा है. साथ ही उनकी गुणवत्ता की जांच करने के लिए भी कहा है. उन्होंने इस काम में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरीय विकास एवं प्रशासन विभाग को निर्देश दिए हैं, कि पानी की कमी वाले संभावित इलाकों को चिन्हांकित कर वहां पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जन-प्रतिनिधियों से भी कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से तालमेल बनाकर उन्हें सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति में सहयोग करें.
सीएम ने सभी पदाधिकारियों से जल व्यवस्था के संबंध में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और सरपंचों के साथ बैठक कर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करें. पानी की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें ताकि लोगों को इससे होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके. जहां जल स्त्रोत उपलब्ध नहीं हैं वहां टैंकरों से पानी पहुंचाया जाए. साथ ही सीएम ने लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं.