भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए 74 बंगला स्थित उनके निवास पर रखा गया है. शाम से ही उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. देर शाम मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उनके निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. वो बीते तीन सालों से बीमार चल रहे थे. श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में स्वर्गीय कैलाश जोशी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद उनके निवास पर शिवराज सिंह चौहान लगातार व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं. सोमवार सुबह कैलाश जोशी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बीजेपी कार्यालय में रखा जाएगा.