भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज के दिन हमारी सरकार बहुमत में है. बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाए.
वहीं सीएम कमलनाथ ने कहा की बीजेपी 16 विधायकों को बंधक बनाकर रखा है. बता दें कि राज्यपाल ने 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसके बाद सीएम राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.