भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के पेपर में पूछे गए विवादित सवाल को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरी नाराजगी जताई है. दरअसल इस पेपर में मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' को दर्शाने का सवाल दिया गया था. मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रश्न पत्र तैयार करने वाले अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि 10वीं की परीक्षा में कश्मीर को लेकर जो सवाल पूछा गया है, वह निश्चित तौर पर गलत है. इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर इस मामले में संज्ञान लेते हुए पेपर सेट करने वाले अधिकारी को निलंबित कर दिया है. उनका कहना है कि किसी भी स्थिति में कश्मीर हिंदुस्तान का जो अंग है, हमारा शीर्ष है. उस पर इस तरह के सवाल उठाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. दुर्गेश शर्मा का कहना है कि जो पिछले 15 वर्ष की संघु सोच मध्यप्रदेश में काम कर रही थी,वह कहीं ना कही आज भी काम कर रही है. इस तरह के षड्यंत्र आए दिन रच रही है.
बता दें कि दसवीं बोर्ड के सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर में आजाद कश्मीर को लेकर 2 सवाल पूछे गए हैं. प्रश्न नंबर 4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है. वहीं प्रश्न नंबर 26 में भारत के मानचित्र में आजाद कश्मीर दर्शाने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि इसके पहले भी एमपीपीएससी की परीक्षा में गोंड जाति को लेकर आपत्तिजनक सवाल पूछा गया था.