भोपाल। मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. चारों सीटों पर मतदान के लिए वोटर मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस चाक-चौबंंद में मुस्तैद है.
शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश के खंडवा में 59.02%, जोबट में 50.90%, पृथ्वीपुर में 76.05% और रैगांव 66.66% प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर तीन बजे तक मध्य प्रदेश के खंडवा में 51.11% मतदान हुआ. वहीं जोबट में 44.55%, पृथ्वीपुर में 68.16 % और रैगांव में 55.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश के खंडवा में 38.96% मतदान हुआ. वहीं जोबट में 40.61%, पृथ्वीपुर में 53.90% और रैगांव में 44.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश के खंडवा में 25.23% मतदाताओं ने अपना मत अदा कर दिया है. वहीं जोबट में 28.55%, पृथ्वीपुर में 34.52% और रैगांव 33.62% प्रतिशत मतदान हो गया है.
सुबह नौ बजे तक मध्य प्रदेश के खंडवा में 12% मतदाताओं ने अपना मत अदा कर दिया है. वहीं जोबट में 12.88 %, पृथ्वीपुर में 13.64% और रैगांव 13.74% प्रतिशत मतदान हो गया है.