भोपाल। मध्यप्रदेश में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर यह सूचना दी है. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 8 माह से प्रदेश के सभी स्कूल बंद है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद 21 सितंबर से क्लास 9 से 12वीं तक की कक्षाएं स्कूलों में लग रही है, जो लगातार चलेगी, लेकिन कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 30 नवंबर तक बंद रहेंगी. केंद्र सरकार की अनलॉक 5 की गाइडलाइन के बाद स्कूलों को खोलने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार को दी गई थी. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वी की डाउट क्लासेस शुरू कर दी थी लेकिन पहली से आठवीं कक्षा को अनलॉक 5 में अनुमति नही मिली थी अब स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि 30 नवंबर तक कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
पिछले 8 महीने से बंद है स्कूल
कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते देश में अचानक लगे लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश के सभी स्कूल बंद है. वहीं अनलॉक 5 में स्कूलों को खोलने की अनुमति तो मिली लेकिन स्कूलों में कक्षाएं पहले की तरह नहीं लगाई जा रही है. कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्र स्कूलों में केवल डाउट क्लियर करने पहुंच रहे हैं. जिसमे भी छात्रों की उपस्थिति कम से कम है क्योंकि छात्रों के अभिभावक छात्रों को स्कूल आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
संक्रमण के चलते विभाग ने लिया फैसला
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया जिस तरह कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं स्कूलों में लग रही हैं. उसी तरह पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को भी लगाने के लिए रणनीति बनाई जा रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रकोप के चलते अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हुए ऐसे में विभाग ने यह निर्णय लिया है कि 30 सितंबर तक कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए. आगे संक्रमण को देखते हुए ही स्कूलों को खोलने का निर्णय दोबारा लिया जाएगा.