भोपाल। राजधानी भोपाल की छोला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भानपुरा गांव में जुआ खेलने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक लाख 40 हजार रुपए जब्त भी किया है. पुलिस एक कार और 11 बाइक भी जब्त की है. पुलिस को देखते ही कई आरोपी घटनास्थल पर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए थे. फिलहाल पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार संपत्ति से संबंधित अपराधों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी तेजी से की जा रही है. इसी कड़ी में जुआरियों पर भी ये कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान भागते समय एक आरोपी को गिरने से चोट भी आई है, जिसे मेडिकल के लिए भेजा गया है.