ETV Bharat / state

बाल संरक्षण आयोग ने महिला एवं बाल विकास सचिव को लिखा पत्र, एडवाइजरी जारी करने की मांग

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:33 PM IST

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने महिला एवं बाल विकास के प्रमुख सचिव अनुपम राजन को पत्र लिखा है, जिसमें बाल गृहों को एडवाइजरी जारी करने की बात कही गई है.

Child Protection Commission wrote a letter to the Secretary for Women and Child Development
बाल संरक्षण आयोग ने महिला एवं बाल विकास सचिव को लिखा पत्र

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रण के मामलों को देखते हुए बाल संरक्षण आयोग ने महिला एवं बाल विकास के प्रमुख सचिव अनुपम राजन को पत्र लिखा है, जिसमें मध्यप्रदेश के बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी करने के लिए कहा गया है. साथ ही पत्र मे कहा गया है कि ये संक्रमण बच्चों तक न पहुंचे यह सुनिश्चित करें.

बाल संरक्षण आयोग ने महिला एवं बाल विकास सचिव को लिखा पत्र

इस बारे में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग करना है. मध्यप्रदेश में 105 बाल गृह हैं जहां बच्चे समूह में इकठ्ठा होकर रहते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे जरूरी है एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 34 पहुंच गई है, वहीं अबी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

भोपाल। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रण के मामलों को देखते हुए बाल संरक्षण आयोग ने महिला एवं बाल विकास के प्रमुख सचिव अनुपम राजन को पत्र लिखा है, जिसमें मध्यप्रदेश के बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी करने के लिए कहा गया है. साथ ही पत्र मे कहा गया है कि ये संक्रमण बच्चों तक न पहुंचे यह सुनिश्चित करें.

बाल संरक्षण आयोग ने महिला एवं बाल विकास सचिव को लिखा पत्र

इस बारे में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग करना है. मध्यप्रदेश में 105 बाल गृह हैं जहां बच्चे समूह में इकठ्ठा होकर रहते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे जरूरी है एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मध्यप्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 34 पहुंच गई है, वहीं अबी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.