बैतूल: जिले के शाहपुर में एक निजी अस्पताल में भोपाल के इंजीनियर को बंधक बनाकर पीटने का आरोप है. इंजीनियर को 2 घंटे तक इंजीनियर को बेल्ट से पीटने का आरोप है. मामले की सूचना मिलने के बाद शाहपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और इंजीनियर को छुड़वाया. पुलिस ने पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर अस्पताल संचालक और मैनेजर के खिलाफ शाहपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
इंजीनियर को बंधक बनाकर पीटने का आरोप
जानकारी के अनुसार भोपाल से बायोकेमेस्ट्री मशीन सुधारने लाइफ केयर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल शाहपुर आए. इंजीनियर को अस्पताल संचालक डॉक्टर के कहने पर मैनेजर ने कमरे में बंधक बनाकर इंजीनियर की जमकर पिटाई कर दी. मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने मैनेजर को कमरे से आजाद कराया. अस्पताल के संचालक डॉ रवि कदम और मैनेजर शैलेंद्र के खिलाफ इंजीनियर की शिकायत पर शाहपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
इंजीनियर ने बताया कि 'अस्पताल में मशीन सर्विसिंग करने आया था. सर्विसिंग करने के बाद मुझे अस्पताल में बंधक बनाकर मेरे साथ 2 घंटे तक मारपीट की गई. मामले की शिकायत शाहपुर थाने में की है.'
यहां पढ़ें... दलित को घसीटकर थाने लाई पुलिस, नग्न कर उधेड़ दी चमड़ी, बस इतना था युवक का कसूर इंदौर में मजिस्ट्रेट भी सुरक्षित नहीं, एक कार चालक ने बीच सड़क पर जमकर पीटा |
भोपाल के इंजीनियर की शिकायत पर केस दर्ज
वहीं शाहपुर थाने के एसआई संदीप परतेती ने बताया की 'भोपाल के इंजीनियर धनराज परमार के साथ शाहपुर के निजी अस्पताल में मारपीट की गई. 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इंजीनियर की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर इंजीनियर को छुड़वाया गया. इंजीनियर की शिकायत पर मैनेजर और डॉक्टर पर मामला दर्ज किया गया है.