ETV Bharat / state

सीएम ने प्रदेश के सभी DIG और एसपी से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, संबंधित जिलों का लिया ब्यौरा - कोरोना वायरस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संक्रमण प्रभावित जिलों का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें एसपी ने संबंधित जिले के बारे में सीएम को ब्रीफिंग दी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिसकर्मियों के योगदान के लिए उनकी तारीफ भी की.

chief-minister-shivraj-singh-chauhan-video-conferencing-with-dig-and-sp
मुख्यमंत्री ने DIG और एसपी से की वीडियो कांफ्रेंसिंग
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 11:25 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए पुलिस विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. हालांकि कई पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार भी हो चुके हैं. यहां तक कि कुछ पुलिसकर्मियों की संक्रमण की वजह से जान भी चली गई है, लेकिन पुलिस का मनोबल कम नहीं हुआ है. वे आज भी पूरी मजबूती के साथ लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षकों और एसपी से चर्चा की है और पुलिस के योगदान की सराहना भी की. बैठक में मुख्‍य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में हमारे पुलिसकर्मियों ने सराहनीय काम किया है. उन्‍होंने भूखों को भोजन कराने, असहायों, बुजुर्गों और जरुरतमंदों की मदद करके मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है.

मुख्यमंत्री ने DIG और एसपी से की वीडियो कांफ्रेंसिंग
उन्होंने कहा कि, प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता आज पुलिस पर गर्व कर रही है. सीएम ने पुलिसकर्मियों से कहा कि, खुश रहें, अपनी पूरी सुरक्षा करें और निडर होकर काम करें. हम जल्‍दी ही आप सब के सहयोग से कोरोना महामारी पर पूरी तरह विजय हासिल करेंगे. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, हमारे पुलिस के जांबाज कोरोना योद्धा देवेन्‍द्र चंद्रवंशी और यशवंत पाल को उनके बलिदान के लिए प्रणाम करता हूं. ये दोनों ऑफिसर कर्तव्‍यनिष्‍ठा का अनुपम उदारहण हैं. जिन्‍होंने जनता की सेवा के लिए अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिए. आज पूरा प्रदेश उनके साथ है. उनके परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की सहायता, एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी, परिवार को पेंशन दिए जाने के साथ इन योद्धाओं को कर्मवीर पदक प्रदान किया जाएगा. साथ ही, पुलिस के ऐसे सभी साथी, जो कोरोना संकट से निपटने में उल्‍लेखनीय काम करेंगे, उन्‍हें 15 अगस्‍त को कर्मवीर पदक सम्मानित किया जाएगा.
पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ करें काम - सीएम


सीएम ने कहा कि, आप सभी पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ काम करें. जिससे कोई भी कोरोना संक्रमित न हो. मास्क पहनें, फिजिकल डिस्‍टेंसिंग रखें, बार-बार हाथ धोएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें. संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान पीपीई किट पहनें . साथ ही, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया काढ़ा पियें.

'सख्‍ती और मानवता दोनों जरुरी'

मुख्‍यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से कहा कि, आपके कर्तव्‍य में सख्‍ती और मानवता दोनों बेहद जरुरी हैं. लॉकडाउन में पूरी सख्‍ती बरतें. संक्रमित क्षेत्रों से कोई आने-जाने पर रोक लगाएं. केवल जरुरत के सामान की दुकानें खुलें, बाजार पूरी तरह बंद रहे. पुलिस असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई करे. साथ ही जनता की मदद करने में कोई कमी न रखे. सज्जनों में आपके प्रति जितना विश्‍वास हो, तो दुर्जनों में डर भी हो.

संक्रमित क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट सर्विलांस सिस्‍टम

वीडियो कॉन्फ्रेंस में कुछ जिलों में अपनाई जा रही बेस्‍ट प्रेक्टिसेज के बारे में मुख्‍यमंत्री को जानकारी दी गई. इंदौर में पुलिस द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में क्रियान्वित किए गए उत्‍कृष्‍ट सर्विलांस सिस्‍टम की मुख्‍यमंत्री ने सराहना की. यहां संक्रमित क्षेत्रों में 608 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया पर अफवाहों और गलत जानकारियों को रोकने के लिए भी एप के जरिए कार्रवाई की जा रही है. सिटीजन कॉप सॉफ्टवेअर का भी सफलता पूर्वक इस्तेमाल किया जा रहा है .

उज्‍जैन में होम क्वारंटाइन की अच्‍छी व्‍यवस्‍था

मुख्‍यमंत्री ने उज्‍जैन पुलिस के होम क्वारंटाइन की अच्‍छी व्‍यवस्‍था की तारीफ करते हुए दूसरे जिलों में भी इस व्यवस्था को लागू किए जाने के आदेश दिए. उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, वहां होम क्वारंटाइन करने के बाद पुलिस उस घर की बैरीकेटिंग कर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाता है. अगर उस घर को कोई भी सदस्य बाहर निकलने का कोशिश करता है, तो उसे तुरंत रोक दिया जाता है. इसके अलावा उस पर फाइन किया जाता है. उज्जैन में लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने पर अब तक 600 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

भोपाल और रायसेन एसपी ने भी दी जानकारी

भोपाल और रायसेन जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने भी कोरोना संबंधी कार्यों में उनके जिलों में अपनाई गई बेस्‍ट प्रैक्टिस की जानकारी दी. रायसेन एसपी ने बताया कि, उनके जिले में वाट्सएप ग्रुप के जरिए जनता तक जरुरी मदद मुहैया कराई जा रही है. नाकाबंदी प्वाइंट्स पर जनता को खाद्य सामग्री उपलब्‍ध कराई जा रही है. पुलिस मास्‍क बांटने का काम भी कर रही है. वहीं भोपाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, संक्रमित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. लोगों की मदद के लिए वॉलंटियर्स का भी सहारा लिया जा रहा है.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए पुलिस विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. हालांकि कई पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार भी हो चुके हैं. यहां तक कि कुछ पुलिसकर्मियों की संक्रमण की वजह से जान भी चली गई है, लेकिन पुलिस का मनोबल कम नहीं हुआ है. वे आज भी पूरी मजबूती के साथ लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षकों और एसपी से चर्चा की है और पुलिस के योगदान की सराहना भी की. बैठक में मुख्‍य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में हमारे पुलिसकर्मियों ने सराहनीय काम किया है. उन्‍होंने भूखों को भोजन कराने, असहायों, बुजुर्गों और जरुरतमंदों की मदद करके मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है.

मुख्यमंत्री ने DIG और एसपी से की वीडियो कांफ्रेंसिंग
उन्होंने कहा कि, प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता आज पुलिस पर गर्व कर रही है. सीएम ने पुलिसकर्मियों से कहा कि, खुश रहें, अपनी पूरी सुरक्षा करें और निडर होकर काम करें. हम जल्‍दी ही आप सब के सहयोग से कोरोना महामारी पर पूरी तरह विजय हासिल करेंगे. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, हमारे पुलिस के जांबाज कोरोना योद्धा देवेन्‍द्र चंद्रवंशी और यशवंत पाल को उनके बलिदान के लिए प्रणाम करता हूं. ये दोनों ऑफिसर कर्तव्‍यनिष्‍ठा का अनुपम उदारहण हैं. जिन्‍होंने जनता की सेवा के लिए अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिए. आज पूरा प्रदेश उनके साथ है. उनके परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की सहायता, एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी, परिवार को पेंशन दिए जाने के साथ इन योद्धाओं को कर्मवीर पदक प्रदान किया जाएगा. साथ ही, पुलिस के ऐसे सभी साथी, जो कोरोना संकट से निपटने में उल्‍लेखनीय काम करेंगे, उन्‍हें 15 अगस्‍त को कर्मवीर पदक सम्मानित किया जाएगा.
पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ करें काम - सीएम


सीएम ने कहा कि, आप सभी पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ काम करें. जिससे कोई भी कोरोना संक्रमित न हो. मास्क पहनें, फिजिकल डिस्‍टेंसिंग रखें, बार-बार हाथ धोएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें. संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी के दौरान पीपीई किट पहनें . साथ ही, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया काढ़ा पियें.

'सख्‍ती और मानवता दोनों जरुरी'

मुख्‍यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से कहा कि, आपके कर्तव्‍य में सख्‍ती और मानवता दोनों बेहद जरुरी हैं. लॉकडाउन में पूरी सख्‍ती बरतें. संक्रमित क्षेत्रों से कोई आने-जाने पर रोक लगाएं. केवल जरुरत के सामान की दुकानें खुलें, बाजार पूरी तरह बंद रहे. पुलिस असामाजिक तत्‍वों के विरूद्ध सख्‍त कार्रवाई करे. साथ ही जनता की मदद करने में कोई कमी न रखे. सज्जनों में आपके प्रति जितना विश्‍वास हो, तो दुर्जनों में डर भी हो.

संक्रमित क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट सर्विलांस सिस्‍टम

वीडियो कॉन्फ्रेंस में कुछ जिलों में अपनाई जा रही बेस्‍ट प्रेक्टिसेज के बारे में मुख्‍यमंत्री को जानकारी दी गई. इंदौर में पुलिस द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में क्रियान्वित किए गए उत्‍कृष्‍ट सर्विलांस सिस्‍टम की मुख्‍यमंत्री ने सराहना की. यहां संक्रमित क्षेत्रों में 608 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सोशल मीडिया पर अफवाहों और गलत जानकारियों को रोकने के लिए भी एप के जरिए कार्रवाई की जा रही है. सिटीजन कॉप सॉफ्टवेअर का भी सफलता पूर्वक इस्तेमाल किया जा रहा है .

उज्‍जैन में होम क्वारंटाइन की अच्‍छी व्‍यवस्‍था

मुख्‍यमंत्री ने उज्‍जैन पुलिस के होम क्वारंटाइन की अच्‍छी व्‍यवस्‍था की तारीफ करते हुए दूसरे जिलों में भी इस व्यवस्था को लागू किए जाने के आदेश दिए. उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, वहां होम क्वारंटाइन करने के बाद पुलिस उस घर की बैरीकेटिंग कर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाता है. अगर उस घर को कोई भी सदस्य बाहर निकलने का कोशिश करता है, तो उसे तुरंत रोक दिया जाता है. इसके अलावा उस पर फाइन किया जाता है. उज्जैन में लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने पर अब तक 600 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

भोपाल और रायसेन एसपी ने भी दी जानकारी

भोपाल और रायसेन जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने भी कोरोना संबंधी कार्यों में उनके जिलों में अपनाई गई बेस्‍ट प्रैक्टिस की जानकारी दी. रायसेन एसपी ने बताया कि, उनके जिले में वाट्सएप ग्रुप के जरिए जनता तक जरुरी मदद मुहैया कराई जा रही है. नाकाबंदी प्वाइंट्स पर जनता को खाद्य सामग्री उपलब्‍ध कराई जा रही है. पुलिस मास्‍क बांटने का काम भी कर रही है. वहीं भोपाल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, संक्रमित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. लोगों की मदद के लिए वॉलंटियर्स का भी सहारा लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.