ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में स्थिर हुआ संक्रमण- CM शिवराज सिंह - CM Shivraj Singh Chauhan held discussions with public representatives

जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हुए प्रयासों की वजह से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या स्थिर हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना ज्यादा लोग बाहर घूमेंगे, उतना ही कोरोना बढ़ेगा.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
CM शिवराज सिंह
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:02 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट बड़ा है लेकिन हम सभी इसमें जुटे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हुए प्रयासों की वजह से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या स्थिर हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना ज्यादा लोग बाहर घूमेंगे, उतना ही कोरोना बढ़ेगा. कोरोना से युद्ध जीतना है तो घर के अंदर रहकर सरकार का सहयोग करना होगा. जिंदगी से ज्यादा बड़ा कोई काम नहीं हो सकता.

लक्षण हैं तो कोविड सेंटर में रहने की व्यवस्था

इस मौके पर सीएम ने कहा कि यदि आपके आसपास या मोहल्ले में किसी को सर्दी जुखाम है तो टेस्ट कराएं, हो सकता है कोरोना की रिपोर्ट में देरी हो जाए. लेकिन टेस्ट कराने के साथ ही मेडिसिन किट भी दी जा रही है. ताकि लक्ष्ण के साथ ही दवा भी शुरू हो सके. सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश भर में लगातार कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं. इन केयर सेंटर को हॉस्पिटल से जोड़ा जा रहा है ताकि कोई परेशानी होने पर उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में इलाज उपलब्ध कराया जा सके. मामूली लक्षण वाले मरीजों को डॉक्टर द्वारा दो बार फोन की व्यवस्था की गई है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
CM शिवराज सिंह

CM के गृह जिला अस्पताल में बेड फुल, गेट पर चस्पा किए पोस्टर

सबसे अच्छी बात यह है कि लोग आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि दवा की समस्या नहीं है. रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भी अलग-अलग कंपनियों से बात की जा रही है. जहां जरूरत हुई वहां हवाईजहाज से इन इंजेक्शन को भेजा जा रहा है. इंजेक्शन और ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

कोरोना कर्फ्यू में स्थिर हुआ संक्रमण

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इस रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है. इसलिए पहले काढ़ा बांटा था एक बार फिर से काढ़े के पैकेट बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह लड़ाई लंबी चलना है इसलिए सभी को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा. हालांकि कोरोना कर्फ्यू में लोगों के संयम से संक्रमण की गति स्थिर हुई है. संक्रमण कम होगा तो सभी चीजें ठीक होती चली जाएंगी.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट बड़ा है लेकिन हम सभी इसमें जुटे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हुए प्रयासों की वजह से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या स्थिर हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना ज्यादा लोग बाहर घूमेंगे, उतना ही कोरोना बढ़ेगा. कोरोना से युद्ध जीतना है तो घर के अंदर रहकर सरकार का सहयोग करना होगा. जिंदगी से ज्यादा बड़ा कोई काम नहीं हो सकता.

लक्षण हैं तो कोविड सेंटर में रहने की व्यवस्था

इस मौके पर सीएम ने कहा कि यदि आपके आसपास या मोहल्ले में किसी को सर्दी जुखाम है तो टेस्ट कराएं, हो सकता है कोरोना की रिपोर्ट में देरी हो जाए. लेकिन टेस्ट कराने के साथ ही मेडिसिन किट भी दी जा रही है. ताकि लक्ष्ण के साथ ही दवा भी शुरू हो सके. सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश भर में लगातार कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं. इन केयर सेंटर को हॉस्पिटल से जोड़ा जा रहा है ताकि कोई परेशानी होने पर उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में इलाज उपलब्ध कराया जा सके. मामूली लक्षण वाले मरीजों को डॉक्टर द्वारा दो बार फोन की व्यवस्था की गई है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
CM शिवराज सिंह

CM के गृह जिला अस्पताल में बेड फुल, गेट पर चस्पा किए पोस्टर

सबसे अच्छी बात यह है कि लोग आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि दवा की समस्या नहीं है. रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भी अलग-अलग कंपनियों से बात की जा रही है. जहां जरूरत हुई वहां हवाईजहाज से इन इंजेक्शन को भेजा जा रहा है. इंजेक्शन और ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

कोरोना कर्फ्यू में स्थिर हुआ संक्रमण

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इस रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है. इसलिए पहले काढ़ा बांटा था एक बार फिर से काढ़े के पैकेट बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह लड़ाई लंबी चलना है इसलिए सभी को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा. हालांकि कोरोना कर्फ्यू में लोगों के संयम से संक्रमण की गति स्थिर हुई है. संक्रमण कम होगा तो सभी चीजें ठीक होती चली जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.