भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के संकेत दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि राज्य सरकार सबसे पहले बुरहानपुर में कोरोना कर्फ्यू को हटा सकती है और बाकि के शहरों में भी ऐसा ही किया जाएगा. लेकिन इसके लिए संक्रमण दर को जीरो करना होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिन भर कोविड को लेकर अधिकारियों और विशेषज्ञों से बात की.
कई तरह के सुझाव आये
मध्य प्रदेश के मंदसौर, उमरिया, दमोह और निकटवर्ती राज्यों से लगे जिलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. कम संख्या वाले जिलों में भी सावधानी रखें, टेस्ट करते रहें. एम्स, आईसीएमआर, नीति आयोग का एक ही हेल्थ प्रोटोकॉल आए, अलग-अलग नहीं है. इस दौरान डॉ. लोकेंद्र दवे ने सुझाव दिया कि कम आयु समूह में ट्रायल के रूप में टीकाकरण की शुरूआत हो सकती है. धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जा सकता है. नर्सिंग होम अपने कार्यों का इनफॉरमल ऑडिट करें, इससे आगे की चुनौतियों के लिए अपने आप को तैयार करने में मदद मिलेगी. पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन के लिए मनोवैज्ञानिक सहित कार्डियक और रेस्पिरेटरी चिकित्सकों को शामिल कर मरीजों की निगरानी और मार्गदर्शन आवश्यक है. इस दौरान डॉ. देवाशीष विश्वास ने कहा कि स्टेरॉयड उपयोग का ऑडिट होना चाहिए. इससे ब्लैक फंगस को रोकने में मदद मिलेगी. विदेश से पढ़कर आए लगभग 8 से 10 हजार डॉक्टरों के एग्जिट एग्जाम नहीं हुए हैं. जिसकी वजह से देश में सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं. एमसीआई से निवेदन कर एग्जिट एग्जाम करवाकर इन डॉक्टरों की सेवाएं ली जाना चाहिए.
भिंड: 'मजाक' से अलग ही सही- गोविंद सिंह
बुरहानपुर सहित चार जिलों की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीहोर, विदिशा और रायसेन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि पॉजिटिविटी रेट कम किया जाए. कोविड से बचाव के उपायों और कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए. ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड के संक्रमण को रोकने के विशेष ध्यान देने की जरुरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुरहानपुर में कोरोना संक्रमण नियंत्रित है. उन्होंने आगे कहा कि जिले में संक्रमण को जीरो स्तर पर लाया जाए. यह जिला प्रदेश के बाकि के जिलों के लिए मॉडल बने. यहां पर कोरोना कर्फ्यू को धीरे-धीरे खोलने के संबंध में भी विचार किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश में हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 7,571 नए कोविड के मामले सामने आए थे और 11 हजार 973 मरीज स्वस्थ हुए है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 99 हजार 970 हुई है. इसके साथ ही एमपी की पॉजिटिविटी दर घटकर 11.05% रह गई है.