ETV Bharat / state

भोपाल में सगाई समारोह के दौरान खौलती कढ़ाही में गिरा 2 साल का मासूम - CHILD DEATH FELL INTO BOILING PAN

परिजनों को शादी समारोह में बच्चों पर विशेष निगाह रखनी चाहिए. खासकर जहां पर खाना बनता है. भोपाल में हुए हादसे से लें सबक.

child death fell into boiling pan
भोपाल में खौलती कढ़ाही में गिरा 2 साल का मासूम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 2:04 PM IST

भोपाल : राजधानी में एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है. दो साल का मासूम गर्म तेल की कढ़ाही में गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये मासूम अपने परिजनों के साथ चाचा की सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने आया था. यहां खेलते समय वह खाना बनाने वाली जगह पर चला गया. खेलने के दौरान वह वहां रखी कढ़ाही में गिर गया.

भट्ठी के पास रखी थी खौलते तेल से भरी कढ़ाही

भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया "शिव नगर के रहने वाले राजेश साहू के भाई की सगाई का कार्यक्रम एक मैरिज गार्डन में रखा गया था. कार्यक्रम के बाद सभी मेहमानों के जाने के बाद लोग खाना खा रहे थे. तभी राजेश साहू का छोटा बेटा अक्षत साहू, जिसकी उम्र महज 2 साल थी, वह खेलते हुए खाना बनाने वाली जगह पर चला गया. यहां उस समय हलवाई कढ़ाही में पूरी तल रहा था. इसके बाद हलवाई ने तेल से भरी कढ़ाही को भट्टी से उतार कर नीचे रख दिया."

मासूम ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

भट्ठी से कढ़ाही उतारने के बाद हलवाई कहीं चला गया. इस दौरान खेलते हुए 2 साल का बालक वहां पहुंच गया. खेलने के दौरान मासूम बालक खौलती कढ़ाही में गिर गया, जिसे परिजन तत्काल एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां डॉक्टरों ने बताया कि मासूम गंभीर है. इसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया. मंगलवार को मासूम की मौत हो गई. अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं.

भोपाल : राजधानी में एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है. दो साल का मासूम गर्म तेल की कढ़ाही में गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये मासूम अपने परिजनों के साथ चाचा की सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने आया था. यहां खेलते समय वह खाना बनाने वाली जगह पर चला गया. खेलने के दौरान वह वहां रखी कढ़ाही में गिर गया.

भट्ठी के पास रखी थी खौलते तेल से भरी कढ़ाही

भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया "शिव नगर के रहने वाले राजेश साहू के भाई की सगाई का कार्यक्रम एक मैरिज गार्डन में रखा गया था. कार्यक्रम के बाद सभी मेहमानों के जाने के बाद लोग खाना खा रहे थे. तभी राजेश साहू का छोटा बेटा अक्षत साहू, जिसकी उम्र महज 2 साल थी, वह खेलते हुए खाना बनाने वाली जगह पर चला गया. यहां उस समय हलवाई कढ़ाही में पूरी तल रहा था. इसके बाद हलवाई ने तेल से भरी कढ़ाही को भट्टी से उतार कर नीचे रख दिया."

मासूम ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

भट्ठी से कढ़ाही उतारने के बाद हलवाई कहीं चला गया. इस दौरान खेलते हुए 2 साल का बालक वहां पहुंच गया. खेलने के दौरान मासूम बालक खौलती कढ़ाही में गिर गया, जिसे परिजन तत्काल एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां डॉक्टरों ने बताया कि मासूम गंभीर है. इसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया. मंगलवार को मासूम की मौत हो गई. अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.